NEWS

Lockdown Again 2021: दिल्ली से सटे हरियाणा के शहरों में 9 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, पढ़िये- ताजा गाइडलाइन

नई दिल्ली/गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दुकानकारों के साथ आम लोगों को बड़ी राहत देने का एलान किया गया है। नए आदेश के तहत गुरुग्राम में सभी दुकानें अब रात्रि 10 बजे तक खुली रहेंगी। साथ ही सभी शापिंग मॉल को भी रात्रि 10 बजे तक ही खोलने की अनुमति मिली है। इस एलान को लोगों के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।

15 अगस्त तक बंद रहेंगे क्रेच व आंगनबाड़ी केंद्र

गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर के जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आई है। बावजूद इसके शासन-प्रशासन राहत देने के लिए तैयार नहीं है। इसके तहत आगामी 15 अगस्त तक हरियाणा के एनसीआर के जिलों में भी क्रेच और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

Read More:-चेचक जितनी आसानी से फैल सकता है Corona का डेल्टा वेरिएंट, रिपोर्ट में सामने आई ये बात

रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यूजिला प्रशासन के मुताबिक, अन्य रियायतें पिछले आदेशानुसार ही जारी रहेंगी। इसके तहत रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू भी जारी रहेगा। इस दौरान बेजह घरों से बाहर निकले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि महामारी के प्रसार को रोकने के लिए ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा‘ के तहत लॉकडाउन को 9 अगस्त तक एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है। जिलाधीश डॉ. यश गर्ग द्वारा जारी आदेश में लॉकडाउन की अवधि 2 अगस्त (सुबह पांच बजे) से 9 अगस्त (सुबह पांच बजे) तक एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दी गई है।

यह भी जान लें

  • ठसिनेमाघर में 50 फीसद दर्शकों की उपस्थिति के साथ खुल रहे हैं।
  • सभी आइटीआइ खुल रही हैं
  • स्वीमिंग पूल खुले
  • ट्रेनिंग सेंटर खुले
  • कोचिंग सेंटर खुले
  • लाइब्रेरी खुलीं
  • ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुले
  • स्कूल खुले
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top