FINANCE

SBI ने दी बड़ी राहत, अगस्‍त तक EMI की किस्त चुकाने से मिली मोहलत

नई दिल्लीः जहां एक तरफ भारतीय स्टेट बैंक ने जमा पर ब्जाज दरों में कटौती करके लोगों को बड़ा झटका दिया है, वहीं दूसरी तरफ लोन की ईएमआई भरने वाले ग्राहकों को राहत देने का ऐलान किया है. कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में लोगों को राहत देने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है. 

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तीन महीने लोन पर मोराटोरियम बढ़ाने के लिए कहने के बाद एसबीआई ने इस बात का फैसला लिया है. अब बैंक अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर उनसे ईएमआई को आगे बढ़ाने के लिए अनुमोदन मांग रहा है. 

अगस्त तक मिलेगी राहत
फिलहाल बैंक ग्राहकों को तीन महीने तक लोन की ईएमआई चुकाने से राहत मिलेगी. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने EMI के भुगतान पर 3 महीने की अतिरिक्‍त छूट का भी ऐलान किया है. इसका मतलब है कि अगर आप अगले 3 महीने तक अपने लोन की EMI नहीं देते हैं तो बैंक आप पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं डालेगा. बता दें कि पहले यह छूट मार्च से मई तक दी गई थी. अब EMI भुगतान में छूट को अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top