NEWS

Microsoft Internet Explorer होने वाला है बंद! 25 साल की सर्विस के बाद 15 जून 2022 को होगा रिटायर

नई दिल्ली: दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी Microsoft ने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने पॉपुलर वेब ब्राउजर Internet Explorer बंद करने का फैसला लिया है. Microsoft Internet Explorer ने पिछले 25 वर्षों से ज्यादा समय तक लोगों की सेवा की है. अब Microsoft ने आधिकारिक रूप से बता दिया है कि इंटरनेट एक्सप्लोरर अगले वर्ष 2022 में 15 जून को रिटायर हो जाएगा.

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, माइक्रोसॉफ्ट एज इस जिम्मेदारी और अधिक को संभालने में सक्षम होने के साथ, इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 डेस्कटॉप एप्लिकेशन को 15 जून, 2022 को विंडोज 10 के कुछ वर्जन के लिए सपोर्ट से बाहर कर दिया जाएगा. इंटरनेट एक्सप्लोरर कभी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला वेब ब्राउजर था, जिसने 2003 तक लगभग 95 प्रतिशत उपयोग हिस्सेदारी हासिल कर ली थी.

Read More:-Google Project Starline : बदलने वाला है वीडियो कॉलिंग का अंदाज, अब नहीं सताएगा दूरी का एहसास

Microsoft Edge लेगा जगह
Internet Explorer अगले साल तक चल जाएगा और उसकी जगह पर पूरी तरह से नया Microsoft Edge आ जाएगा. Internet Explorer से Microsoft Edge पर आसानी से स्विच के लिए Microsoft ने कुछ माह पहले Edge के लिए IE मोड तैयार किया था. इस मोड से बिजनेस आसानी से ट्रांजिशन कर सकते हैं और आसानी से नया क्रोमियम बेस्ड ब्राउजर अपना सकते हैं. Microsoft 2029 तक Edge ब्राउजर में IE मोड सपोर्ट के लिए कहता है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top