Haryana

Haryana: गोवंश की सुरक्षा के लिए खट्टर सरकार का बड़ा कदम! हर जिले में बनेगी गौ सुरक्षा कार्य बल समिति और SCPF

cow

हरियाणा में गायों की सुरक्षा (Haryana Cow Security) के लिए चौबीस घंटे हेल्प लाइन नंबर मौजूद है. गोवंश की तस्करी या बूचड़खाने से जुड़ी किसी भी तरह की घटान की रिपोर्ट इस नंबर पर की जा सकती है.

हरियाणा के हर जिले में अब गायों की सुरक्षा (Haryana Cow Safety) के लिए राज्य स्तर पर विशेष गौ सुरक्षा कार्य बल समिति विशेष गौ सुरक्षा कार्य बल समिति मतलब SCPF की स्थापना की जाएगी. हरियाणा सरकार (Khattar Govt) की तरफ से इसे नोटिफाई कर दिया गया है. अब हरियाणा के हर जिले में गाय पूरी तरह से सुरक्षित होंगी, गोवंश की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस तरह का कदम सरकार की तरफ से उठाया गया है.

बता दें कि हरियाणा में गायों की सुरक्षा के लिए चौबीस घंटे हेल्प लाइन नंबर (Help Line Number For Cow Safety) मौजूद है. इस हेल्प लाइन नंबंर 8284030455 को हरियाणा पुलिस ने लॉन्च किया था. अब गोवंश की तस्करी या बूचड़खाने से जुड़ी किसी भी तरह की घटना की रिपोर्ट इस नंबर पर की जा सकती है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top