MUST KNOW

LIVE: 17 मई के बाद लॉकडाउन का क्या होगा? मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक शुरू

17 मई के बाद लॉकडाउन का क्या होगा? मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक शुरू

लॉकडाउन पार्ट-3 के बाद क्या होगा, इस पर आज संकेत मिल सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में सभी सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपनी राय रख रहे हैं. बैठक में दिया गया मुख्यमंत्रियों का फीडबैक लॉकडाउन के भविष्य में काफी अहम रहेगा. बैठक दो सत्र में होगी. पहला सत्र 3 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा. दूसरा सत्र शाम 6 बजे से शुरू होगा और बैठक का निष्कर्ष निकलने तक बैठक जारी रहेगी. बैठक से जुड़े तमाम अपडेट्स जानने के लिये पेज रिफ्रेश करते रहें…

Highlights

  • लॉकडाउन पर आज पीएम मोदी की अहम बैठक
  • सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
  • मुख्यमंत्रियों से हालात पर फीडबैक लेंगे पीएम
  • लॉकडाउन को लेकर आज की बैठक काफी अहम
  • 17 मई तक चलना है लॉकडाउन का तीसरा चरण

पीएम मोदी की बैठक शुरूमुख्यमंत्रियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक शुरू हो गई है. पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों से बात रहे हैं. मीटिंग में पीएम के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और संबंधित अधिकारी भी मौजूद हैं.

केजरीवाल कर चुके हैं छूट की मांगदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही लॉकडाउन में राहत की मांग रख चुके हैं. केजरीवाल का कहना है कि लॉकडाउन ने आर्थिक स्थिति बिगाड़ दी है. ऐसे में दिल्ली को खोलना जरूरी है. उनका कहना है कि अगर लॉकडाउन खोलने पर केस बढ़ते भी हैं तो दिल्ली की तैयारी उससे निपटने की लिये पूरी तरह तैयार है. केजरीवाल ने साफ कहा है कि अब हमें कोरोना से साथ ही जीना होगा.

गहलोत-कैप्टन-उद्धव भी रखेंगे रायविजय रुपाणी के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पीएम मोदी के सामने अपनी बात रखेंगे. उनके बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलौत, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे अपने-अपने राज्यों के हालात से पीएम मोदी को अवगत करायेंगे. इनके बाद बाकी तमाम सीएम अपनी बात रखेंगे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर शिवराज सिंह चौहान और नीतीश कुमार भी पीएम मोदी को स्थिति की जानकारी देंगे.

सभी सीएम रखेंगे अपनी रायबैठक को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआत आंध्र प्रदेश के सीएम से होगी. फिर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी अपनी बात रखेंगी. इसके बाद तमिलनाडु के सीएम पलानीसामी, छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल और गुजरात के विजय रुपाणी का नंबर आएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top