MUST KNOW

खुशखबरी: फेस्टिव सीजन में शुरू होंगी 80 ट्रेनें, रेलवे जल्द करेगा ऐलान

नई दिल्लीः देश में भले ही यात्री ट्रेनों के नॉर्मल संचालन पर रोक लगी हो लेकिन आगामी अक्टूबर-नवंबर में त्योहारों को देखते हुए सरकार स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा सकता है. सूत्रों के मुताबिक अगले महीने रेलवे मंत्रालय त्योहारी सीजन में ट्रैवल डिमांड को देखते हुए करीब 80 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान कर सकता है.  

अक्टूबर-नवंबर में दशहरा, नवरात्र, दीपावली, भाई दूज जैसे बड़े त्योहार होंगे ऐसे में ट्रैवल डिमांड में इजाफा देखा जा रहा है, खासकर उत्तर भारत में. बताया जा रहा है कि रेलवे मंत्रालय ऐसे रूट पर स्पेशल ट्रेन को डिमांड के हिसाब से बढ़ा सकता है. इन ट्रेनों का ऐलान अक्टूबर में किया जा सकता है. गौरतलब है कि सितंबर में ही रेलवे ने 80 स्पेशल और 40 क्लोन ट्रेनें चलाने का निर्देश दिया था. 

रेलवे बोर्ड (Railway Board) के अध्यक्ष वी के यादव ने सितंबर माह की शुरुआत में 12 सितंबर से चलने वाली 80 ट्रेनों को लेकर जानकारी दी थी. इन ट्रेनों का रिजर्वेशन 10 सितंबर से शुरू हो चुका है. इन स्पेशल ट्रेनों के अलावा 230 ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं. 

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा था, ‘विशेष ट्रेन के लिए जब भी जरूरत होगी, जहां भी प्रतीक्षा सूची लंबी होगी, हम मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की (क्लोन) ट्रेन चलाएंगे ताकि यात्री उसमें यात्रा कर सकें.’ यादव ने यह भी कहा कि परीक्षा या अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए राज्यों से अनुरोध मिलने पर रेलवे ट्रेनों का परिचालन करेगा.

मालूम हो भारतीय रेलवे (Indian Railways) इंजीनियरिंग और डाक्टरी प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. बिहार में प्रवेश परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top