MUST KNOW

WhatsApp ग्रुप में छिपाकर रख सकेंगे सीक्रेट फोटो, विडियो और डॉक्यूमेंट, आपके अलावा कोई नहीं देख पाएगा

WhatsApp इस वक्त दुनिया का सबसे पॉप्युलर इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप है. चैटिंग के अलावा यूजर्स इसमें फोटो, ऑडियो-विडियो फाइल शेयर करने के साथ ही वॉइस और विडियो कॉलिंग का भी मजा लेते हैं. इसका इस्तेमाल जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सेंड करने के लिए भी किया जाता है. फोन चोरी होने पर आमतौर पर डॉक्यूमेंट्स और फोटो-विडियो के खोने की आशंका काफी बढ़ जाती है. अब आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को वॉट्सऐप ग्रुप में सेव रख सकते हैं.

यहां हम आपको वॉट्सऐप सीक्रेट ग्रुप में फोटो-विडियो या डॉक्यूमेंट को सेफ रखने की एक खास ट्रिक बता रहे हैं. इस सीक्रेट वॉट्सऐप ग्रुप की सबसे अच्छी बात है कि इसमें आप अकेले मेंबर होंगे और आपके अलावा इसमें रखी गई फाइल्स को कोई और ऐक्सेस भी नहीं कर पाएगा. जानिए ये खास ट्रिक:

सबसे पहले आपको वॉट्सऐप ओपन करके ऊपर दाईं तरफ दिए गए तीन डॉट्स को टैप कर नया ग्रुप क्रिएट करना है. इस ग्रुप का नाम आप कुछ भी रख सकते हैं. हमने इसका नाम सीक्रेट ग्रुप रखा है. इसके बाद अब आप थोड़ी देर के लिए अपने किसी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट को इस ग्रुप में ऐड कर लें. मेंबर ऐड करते ही आपका नया ग्रुप तैयार हो जाएगा.

इसके बाद आप वॉट्सऐप ग्रुप के Group info ऑप्शन पर जाएं. इसके लिए आपको ग्रुप में पहुंचकर ऊपर दाईं तरफ दिए गए तीन डॉट पर टैप करना है. ऐसा करते ही आप ग्रुप इंफो पर पहुंच जाएंगे, जहां ग्रुप के बारे में जानकारी दी गई होगी. यहां अब आपको उस कॉन्टैक्ट को ग्रुप से रिमूव करना है जिसको आपने ग्रुप क्रिएट करते वक्त ऐड किया था. कॉन्टैक्ट डिलीट करने के बाद ग्रुप में आप अकेले रह जाएंगे. अब यह आपका सीक्रेट वॉट्सऐप ग्रुप हो जाएगा. दोस्त को रिमूव करने के बाद ग्रुप इंफो में ही जाकर आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इसका नाम बदल सकते हैं.

इन प्रोसेस पूरा करते ही आपका पर्सनल और सीक्रेट वॉट्सऐप ग्रुप तैयार हो जाएगा. आपके अलावा कोई और वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट इस ग्रुप को ऐक्सेस नहीं कर सकेगा. आप इस ग्रुप में अपने फोटो, विडियो, जरूरी लिंक और डॉक्यूमेंट्स रख सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हम मोबाइल पर कोई विडियो देख रहे होते हैं या खबर पढ़ रहे होते हैं और हम इसका लिंक अपने पास रखना चाहते हैं, लेकिन हमारे पास इसका ऑपेशन नहीं होता है. लेकिन, वॉट्सऐप पर यह ग्रुप बनाने के बाद आप ऐसा कर सकेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top