MUST KNOW

India vs England Test Series: पहले 2 टेस्ट के लिए Team India का ऐलान, जानिए किसको मिली जगह

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से होगीं, चेन्नई (Chennai) के चेपक मैदान में एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा. पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया के 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में एक बार फिर भारतीय टीम की कमान होगी. जहां इशांत शर्मा और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है. वहीं पृथ्वी शॉ, टी नटराजन और नवदीप सैनी टीम से बाहर हो गए हैं.

ब्रेक से लौटने के बाद विराट कोहली एक बार फिर टीम इंडिया की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे.

ऑस्ट्रेलिया में बतौर कप्तान और बल्लेबाज वो कामयाब रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वो विराट कोहली के साथ रणनीति बनाते हुए नजर आएंगे.

रोहित शर्मा पर ओपनिंग की जिम्मेदारी होगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा दीवार की तरह खड़े हो गए थे. इस बार उनसे संयम भरी पारी की उम्मीद है.

शुभमन गिल एक बार फिर ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे.

मयंक अग्रवाल ऑस्ट्रेलियाई टूर पर फ्लॉप रहे थे, फिर भी टीम मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा जताया है.

ब्रिसबेन टेस्ट के हीरो ऋषभ पंत को फिर एक बार विस्फोटक पारी खेलने का मौका मिलेगा.

हार्दिक पांड्या को ऑलराउंडर के तौर पर टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, क्योंकि रवींद्र जडेजा फिलहाल चोटिल हैं

केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया टूर पर एक भी टेस्ट नहीं खेल पाए थे, लेकिन भारतीय पिच पर उनको कमाल दिखाने का मौका मिल सकता है.

रविचंद्रन अश्विन चोट की वजह से ब्रिसबेन टेस्ट में शामिल नहीं हो पाए थे. उम्मीद है कि घरेलू सीरीज से पहले वो फिट हो जाएंगे

कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलियाई टूर पर एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ वो प्लेइंग XI में शामिल होंगे.

वॉशिंगटन सुंदर ने ब्रिसबेन टेस्ट में ऑलराउंड प्रदर्शन किया था. अब वो इंग्लैंड के खिलाफ भी कमाल करना चाहेंगे.

अक्षर पटेल को घरेलू सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. 

जसप्रीत बुमराह पर भारतीय पेस अटैक की कमान होगी. 

चोट से उबरने के बद तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करेंगे.

सिराज ने ऑस्ट्रेलिया टूर में डेब्यू किया और 3 टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया, ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लिया. अब वो इंग्लैंड के खिलाफ धमाल मचाने को तैयार हैं.

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को ब्रिसबेन में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन का इनाम मिला है

ऋद्धिमान साहा को अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह दी गई है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top