NEWS

Petrol-Diesel Price Today: फिर महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल; 1 साल में धीरे धीरे 14.5 रु/लीटर तक बढ़ गए दाम

Petrol-Diesel Prices: सरकारी तेल कंपनियों ने 4 फरवरी को फिर पेट्रोल और डीजल महंगा कर दिया है.

Petrol-Diesel Prices: आम आदमी के लिए पेट्रोल और डीजल की महंगाई ने चिंता बढ़ा दी है. सरकारी तेल कंपनियों ने 4 फरवरी को फिर पेट्रोल और डीजल महंगा कर दिया है. आज देश में पेट्रोल के दाम 31-35 पैसे बढ़ गए हैं. इसी तरह डीजल के दाम 33-35 पैसे बढ़ गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 2.94 रुपये महंगा हो गया है. जबकि डीजल 2.96 रुपये महंगा हो चुका है. वहीं पिछले एक साल में पेट्रोल 14.50 रुपये तक महंगा हो गया है. आज बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 86.65 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल का भाव 76.83 रुपये लीटर हो गया है. क्रूड की कीमतें भी इंटरनेशनल मार्केट में बढ़कर 59 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं. बता दें कि 1 साल पहले फरवरी 2020 में दिल्ली में पेट्रोल का लो 71.89 रुपये प्रति लीटर था.

तेल अपने आल टाइम हाई पर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़कर दिल्ली, मुंबई सहित सभी शहरों में अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई हैं. बता दें कि ईंधन की कीमतों में जब बढ़ोत्तरी होती है तो महंगाई भी बढ़ती है. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पढ़ता है. तेल महंगा होने से ट्रांसपोर्टेशन का खर्च बढ़ता है जिससे जरूरी चीजों के दाम बढ़ जाते हैं.

बड़े शहरों में पेट्रोल, डीजल के रेट

दिल्ली में पेट्रोल 86.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.83 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल 93.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.73 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल 88.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.41 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल 89.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.04 रुपये प्रति लीटर है.
बेंगलूरु में पेट्रोल 89.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.44 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा में पेट्रोल 85.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.24 रुपये प्रति लीटर है.
गुरुग्राम में पेट्रोल 84.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.39 रुपये प्रति लीटर है.

ऐसे चेक करें पेट्रोल, डीजल के दाम

आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top