EDUCATION

UP Board Exam 2021: इस तारीख से शुरू हो जाएगी यूपी बोर्ड की परीक्षा, Panchayat Chunav की वजह से हुई देरी

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण सभी बोर्ड की परीक्षाओं (Board Exams 2021) के आयोजन में देरी हो गई है. सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट (CBSE Board Exam 2021 Date Sheet) जारी कर दी है. वहीं, यूपी बोर्ड की परीक्षा (UP Board Exam 2021) राज्य के पंचायत चुनाव (UP Panchayat Elections 2021) की तारीखों पर निर्भर करेगी.

नई दिल्ली: देशभर में परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है. जहां सीबीएसई (CBSE Board Exam 2021) समेत कुछ मुख्य बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर चुके हैं, वहीं कुछ राज्य बोर्ड ने अभी भी तारीखों की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है. इस साल कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते सभी परीक्षाओं के शेड्यूल बदल गए हैं. यूपी बोर्ड के छात्र भी लंबे समय से परीक्षा तिथि (UP Board Exam 2021 Date) की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.

कब होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा

फरवरी की शुरुआत हो चुकी है लेकिन देश के सबसे प्रमुख बोर्ड्स में गिने जाने वाले यूपी बोर्ड ने अब तक 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियों (UP Board 10, 12 Exams 2021) का ऐलान नहीं किया है. छात्रों को लंबे समय से परीक्षा से संबंधित ऑफिशियल घोषणा का इंतजार है. वैसे तो यूपी बोर्ड ने अभी तक बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exam 2021) की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ये परीक्षाएं मई से शुरू हो सकती हैं.

हाल ही में हाईकोर्ट (High Court) ने राज्य में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) 30 अप्रैल तक कराने का फैसला सुनाया है. अगर इस तारीख तक पंचायत चुनाव (UP Panchayat Elections 2021) प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो बोर्ड परीक्षा मई में शुरू हो सकती है. अभी तक यूपी बोर्ड (UP Board) की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

बढ़ाई गई परीक्षा केंद्रों की संख्या

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ​राज्य में 8,497 केंद्रों पर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 (UP Board High School & Intermediate Exam 2021) का आयोजन करेगा. यूपी बोर्ड (UP Board) ने इन परीक्षा केंद्रों (UP Board Exam Centres) की प्रारंभिक सूची संबंधित स्कूलों के जिला निरीक्षक (DIoS) को भेज दी है. अब उनके खिलाफ प्राप्त आपत्तियों के आधार पर एक और जांच के बाद केंद्रों पर संबंधित जिला समिति की रिपोर्ट यूपी बोर्ड (UP Board) को भेजी जाएगी.

फरवरी में ही स्पष्ट होगी केंद्रों की स्थिति

यूपी बोर्ड (UP Board) के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने एचटी की रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में पुष्टि करते हुए कहा, ‘हमने DIoS को विशिष्ट परीक्षा केंद्रों के खिलाफ आपत्तियों पर गौर करने और 18 फरवरी तक यूपी बोर्ड (UP Board) को जिला समिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है. जिला समिति के गहन अध्ययन के बाद बोर्ड (UP Board) 22 फरवरी तक की सिफारिशें की केंद्र मूल्यांकन समिति द्वारा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी.’

कोविड-19 की वजह से बढ़ी केंद्रों की संख्या

यूपी बोर्ड (UP Board) के सचिव दिव्य कांत शुक्ला के मुताबिक, कोविड-19 (COVID-19) महामारी की वजह से जारी किए गए दिशानिर्देशों (Corona Guidelines) के अनुसार वर्ष 2021 बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exam 2021) के लिए वर्ष 2020 की परीक्षाओं की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इससे छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने में आसानी होगी.

CBSE जारी कर चुका डेटशीट

हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट (CBSE Board Exam 2021 Date Sheet) जारी की है. यूपी बोर्ड भी जल्द इस बारे में फैसला लेकर तारीखें घोषित कर सकता है. इस बार यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में करीब 56 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

बदल जाएगा यूपी बोर्ड परीक्षा का पैटर्न

सीबीएसई समेत कई राज्य परीक्षाओं में नई शिक्षा पॉलिसी (New Education Policy) को अपनाने पर जोर दे रहे हैं. इसके तहत कई बदलाव किए जा रहे हैं. साथ ही यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा विभाग हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों का पैटर्न (UP Board Exam 2021) भी बदल जाएगा.

परीक्षा में 3 घंटे का पेपर दो भागों में बांटा जाएगा. इसमें पहला भाग 30 अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (Objective Type Questions) का होगा. इसके लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा. वहीं दूसरे भाग में वर्णनात्मक (Descriptive) प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 2 घंटे का होगा.

हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में सेमेस्टर मॉडल पर विचार

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) को लागू करने के लिए शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित करने के साथ हर मुद्दे पर प्रस्ताव तैयार करने के लिए स्टीयरिंग कमेटी गठित की थी. नया परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern) 2021-22 से कक्षा 9 से लागू किया जाएगा.

नए पैटर्न पर हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा (High School Board Exam) वर्ष 2023 में, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में होगी. बोर्ड परीक्षा के लिए वार्षिक सेमेस्टर मॉडल (Semester Model) पर भी विचार किया जाएगा.

आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था

परीक्षा में आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) की व्यवस्था खत्म करने की योजना बनाई जा रही है. इससे परीक्षा की विश्वसनीयता बढ़ेगी और अंकों के हेर-फेर पर अंकुश लगेगा. बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ (Multiple Choice Objective) प्रश्न पत्र के कारण बच्चों को अधिक अंक लाने का अवसर मिलेगा और उनका तनाव कम होगा.

इससे स्टूडेंट्स को अपना प्रदर्शन सुधारने का मौका मिलेगा. हाई स्कूल परीक्षा (UP Board High School Exam) वर्ष 2023 से साल में दो बार ली जाएगी. पहली बार परीक्षा निर्धारित समय पर होगी, जबकि दूसरी बार परीक्षा विद्यार्थियों के परीक्षाफल सुधार के लिए होगी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top