OFFICENEWS

Kitchen Vastu Tips: घर की इस दिशा में बनवाना चाहिए किचन, इन बातों का रखें ध्‍यान

Kitchen Vastu Tips: अक्सर ऐसा होता है कि लोग घर बनवाते समय अपनी सुविधा का पूरा ध्‍यान तो रखते हैं, लेकिन इस दौरान वे वास्तु के महत्व को भूल जाते हैं. इसका परिणाम होता है कि गृह प्रवेश के बाद लोगों के जीवन में अचानक से कई परिवर्तन आने लगते हैं और उन्हें कुछ समझ में नहीं आता. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के जानकारों के अनुसार घर का निर्माण कराते समय वास्तु का पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए. इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) दूर होती है, वहीं सुख, संपदा और खुशहाली भी आती है.

1/ 8

Kitchen Vastu Tips: घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का वास होता है. वास्तु दोष का सीधा असर गृहस्वामी और गृहस्वामिनी पर पड़ता है. वास्तुशास्‍त्र के अनुसार परिवार के लोगों में बीमारी, चिंता आदि परेशानियां किचन के सही दिशा में न होने के कारण हो सकती हैं. आइए जानें किचन से जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में- Image Credit: Jean-van-der-Meulen/pexels

Kitchen Vastu Tips: वास्तु के मुताबिक रसोईघर हमेशा आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) में बनवाना चाहिए. घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का वास होता है. वास्तु दोष का सीधा असर गृहस्वामी और गृहस्वामिनी पर पड़ता है. वास्तुशास्‍त्र के अनुसार परिवार के लोगों में बीमारी, चिंता आदि परेशानियां किचन के सही दिशा में न होने के कारण हो सकती हैं. आइए जानें किचन से जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में- Image Credit: Jean-van-der-Meulen/Pexels

वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोईघर हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा यानी आग्नेय कोण में ही बनवाना चाहिए. इसे उत्तर-पूर्व दिशा में भूल से भी नहीं बनाना जाना चाहिए. इससे जहां मानसिक तनाव बढ़ने की आशंका रहती है, वहीं इससे खर्च भी बढ़ सकता है. Image Credit: Dmitry-Zvolskiy/Pexels

वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोईघर हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा यानी आग्नेय कोण में ही बनवाना चाहिए. इसे उत्तर-पूर्व दिशा में भूल से भी नहीं बनाना जाना चाहिए. इससे जहां मानसिक तनाव बढ़ने की आशंका रहती है, वहीं इससे खर्च भी बढ़ सकता है. Image Credit: Dmitry-Zvolskiy/Pexels

3/ 8

वास्तुशास्त्र के अनुसार सामान रखने के लिए रसोई घर के स्लैब, आलमारी दक्षिण या पश्चिम में बनाना उचित रहता है. साथ ही इसकी खिड़कियां भी बड़ी होनी चाहिए. Image Credit: Polina-Kovaleva-pexels

वास्तुशास्त्र के अनुसार सामान रखने के लिए रसोई घर के स्लैब, आलमारी दक्षिण या पश्चिम में बनाना उचित रहता है. साथ ही इसकी खिड़कियां भी बड़ी होनी चाहिए. Image Credit: Polina-Kovaleva-pexels

वास्तुशास्त्र के अनुसार गैस का चूल्हा ऐसे स्थान पर रखें, ताकि किचन में काम करते समय काम करने वाली गृहिणी को पर्याप्‍त जगह मिल सके. साथ ही किचन में काम करते समय गृहिणी की पीठ किचन के द्वार की ओर न हो, इसे उचित माना जाता है. Image Credit: cottonbro/pexels

वास्तुशास्त्र के अनुसार गैस का चूल्हा ऐसे स्थान पर रखें, ताकि किचन में काम करते समय काम करने वाली गृहिणी को पर्याप्‍त जगह मिल सके. साथ ही किचन में काम करते समय गृहिणी की पीठ किचन के द्वार की ओर न हो, इसे उचित माना जाता है. Image Credit: cottonbro/pexels

5/ 8

वास्तुशास्त्र के अनुसार किचन और बाथरूम एक सीध में न बनवाएं. इससे परिवार के लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. साथ ही किचन में बर्तन धोने के लिए सिंक को उत्तर पूर्व दिशा में लगवाएं. इसे शुभ माना जाता है. Image Credit: Kaboompics-com/pexels

वास्तुशास्त्र के अनुसार किचन और बाथरूम एक सीध में न बनवाएं. इससे परिवार के लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. साथ ही किचन में बर्तन धोने के लिए सिंक को उत्तर पूर्व दिशा में लगवाएं. इसे शुभ माना जाता है. Image Credit: Kaboompics-com/pexels

6/ 8

वास्तुशास्त्र के अनुसार किचन में इस्‍तेमाल किए जाने वाले सामान जैसे आटा, दाल, चावल आदि को पश्चिम या दक्षिण दिशा में ही रखें. इसे बेहतर माना गया है. Image Credit: Creative-House/pexels

वास्तुशास्त्र के अनुसार किचन में इस्‍तेमाल किए जाने वाले सामान जैसे आटा, दाल, चावल आदि को पश्चिम या दक्षिण दिशा में ही रखें. इसे बेहतर माना गया है. Image Credit: Creative-House/pexels

7/ 8

वास्तुशास्त्र के अनुसार किचन में रसोईघर में पानी और अग्नि को एक साथ नहीं रखा जाना चाहिए. इसका प्रभाव मानसिक स्थिति पर पड़ सकता है. ऐसे में जल या अग्नि में से किसी एक वस्‍तु की जगह बदल देनी चाहिए. Image Credit: Lisa-Fotios/pexels

वास्तुशास्त्र के अनुसार किचन में रसोईघर में पानी और अग्नि को एक साथ नहीं रखा जाना चाहिए. इसका प्रभाव मानसिक स्थिति पर पड़ सकता है. ऐसे में जल या अग्नि में से किसी एक वस्‍तु की जगह बदल देनी चाहिए. Image Credit: Lisa-Fotios/pexels

8/ 8

वास्तुशास्त्र के अनुसार किचन में प्रकाश की पूरी व्यवस्था जरूर होनी चाहिए. साथ ही इसमें बल्व पूर्व और उत्तर दिशा में लगाए जाने चाहिए. इसे बेहतर माना गया है. Image Credit: Curtis-Adams/pexels (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

वास्तुशास्त्र के अनुसार किचन में प्रकाश की पूरी व्यवस्था जरूर होनी चाहिए. साथ ही इसमें बल्व पूर्व और उत्तर दिशा में लगाए जाने चाहिए. इसे बेहतर माना गया है. Image Credit: Curtis-Adams/pexels

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top