Automobile

BMW 220i Sport भारत में लांच, 37.9 लाख रु शुरुआती कीमत; महज 7.1 सेकंड में पकड़ लेगी 100 km/h की रफ्तार

BMW 220i Sport का प्रोडक्शन चेन्नई स्थित प्लांट में किया गया है.

जर्मन वाहन निर्माता कंपनी BMW Group की BMW 220i Sport 24 मार्च को देश भर में लांच हो गई है. स्थानीय रूप से चेन्नई में प्रोड्यूस की गई BMW 2 सीरीज ग्रां कूप के स्पोर्ट पेट्रोल वैरिएंट को देश भर के डीलरशिप के पास उपलब्ध करा दिया गया है. इसकी कीमत 37.9 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है. हालांकि यह इंट्रोडक्टरी प्राइस है यानी कि कंपनी भविष्य में इसके दाम बढ़ा सकती है.

बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंसियल सर्विसेज के तहत ग्राहक बीएमडब्ल्यू 360˚के जरिए कस्टमाइज्ड और फ्लेक्सिबल फाइनेंसियल सॉल्यूशंस पा सकते हैं. इसके जरिए ग्राहकों को एक्सक्लूसिव फाइनेंसियल पैकेज मिलेगा. ग्राहक ड्यूरेशन व माइलेज के मुताबिक कई सर्विस प्लांस में चुन सकते हैं. पैकेज के तहत कंडीशन बेस्ड सर्विस (सीबीएस) और मेंटेनेंस वर्क शामिल है और प्लान की रेंज 3 वर्ष/40 हजार किमी से लेकर 10 वर्ष/ 2 लाख किमी तक है.

कार के फीचर्स

  • नई बीएमडब्ल्यू 220आई स्पोर्ट में पावर के लिए ट्विन पावर टर्बो टू-लीटर चार-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है जो 190hp का पावर और 1350-4600 rpm पर अधिकतम 280 Nm टॉर्क जेनेरेट करता है.
  • यह कार महज 7.1 सेकंड्स में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
  • फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्राइवर के अलावा फ्रंट पैसेंजर सीट को भी स्पोर्ट सीट की तरह बनाया गया है.
  • इसमें इलुमिनिटेड इंटीरियर ट्रिम के साथ एंबिएंट लाइट पैकेज, पैनोरमा ग्लास सनरूफ, बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्लस, परफॉरमेंस कंट्रोल और रिवर्स एसिस्ट के साथ पार्किंग एसिस्ट जैसे फीचर्स हैं.
  • बीएमडब्ल्यू 220आई स्पोर्ट चार रंगों में उपलब्ध है-अल्पाइन व्हाइट (नॉन-मेटलिक) और मेटलिक पेंटवर्क्स, ब्लैक सैफायर, मेलबर्न रेड, स्टॉर्म बे.
  • कार में लाइव कॉकपिट प्लस दिया हुआ है जिसमें टच फंक्शन के साथ 8.8 का कंट्रोल डिस्प्ले है और इसमें 3 डी नेविगेशन, एनॉलॉग डायल्स के साथ एक 5.1 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है.
  • बीएमडब्ल्यू वर्चुअल असिस्टेंट के जरिए बोलकर कई कार फंक्शंस ऑपरेट किए जाए सकते हैं.
  • रियर व्यू कैमरा युक्त पार्किंग असिस्टेंट के जरिए आसानी से पार्किंग की जा सकती है और रिवर्सिंग असिस्टेंट के जरिए कार को बैक करने में दिक्कत नहीं होगी.
  • यह कार पिछले 50 मीटर की ड्राइविंग का रिकॉर्ड रखती है और स्टीयरिंग को टेक ओवर कर असिस्ट करती है.
    इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रायड ऑटो के जरिए स्मार्टफोन कनेक्ट कर कई फंक्शंस को एक्सेस कर सकते हैं.

सेफ्टी को लेकर खास ध्यान

कार में सेफ्टो को लेकर ध्यान दिया गया है. इसमें छह एयरबैग्स, अटेंशिवनेस असिस्टेंस, ब्रेक एसिस्ट युक्त एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), एआरबी टेक्नोलॉजी (एक्यूटेटर कांटिगस व्हील स्लिप लिमिटेशन सिस्टम), डायनमिक ट्रैक्शन कंट्रोल (डीटीसी) व इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक कंट्रोल (ईडीएलसी) समेत डायनमिक स्टेबिलिटी कंट्रोस (डीएससी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी), ऑटो होल्ड युक्त इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, साइड इंपैक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक वेहिकल इम्मोबलाइजर और क्रैश सेंसर्स हैं. इसके अलावा इसमें आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग और लोड फ्लोर के तहत इंटीग्रेटेड इमरजेंसी स्पेयर व्हील है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top