Gujarat

गुजरात में कोरोना: हर दिन टूट रहा रिकॉर्ड, अब 24 घंटे के अंदर 4 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले

coronavirous latest update

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में भी कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। यहां कोरोना के नए मामलों का हर दिन रिकॉर्ड बनता जा रहा है। यह सिलसिला पिछले कुछ दिनों से चलता आ रहा है। गत वर्ष यानी कि 2020 तक नए मामलों की संख्या 1600 को एक ही पार की थी। लेकिन इस वर्ष मार्च महीने के बाद से यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पहले 1800, फिर 2000, फिर 2100, 2200, 2400, 2600, 2800, 3000, 3200, 3500 होते हुए 4000 को भी पार कर गया है।

फिलहाल गुजरात में 20,473 स​​क्रिय कोरोना मरीज हैं। इनके अलावा 3,07,346 लोग ठीक हुए हैं। जबकि, संकमण के मामलों का आंकड़ा 3,32,474 हो चुका है। जिनमें से 4,655 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि, प्रदेश में सर्वाधिक मरीज इन दिनों सूरत में मिल रहे हैं। वहीं, अहमदाबाद दूसरे नंबर पर है। पूरे राज्य में नए मरीज इस प्रकार मिल रहे हैं…

तारीख/ नए मरीज/ मौतें

1 अप्रेल 2410 09

2 अप्रेल 2640 11

3 अप्रेल 2815 13

4 अप्रेल 2875 14

5 अप्रेल 3160 15

6 अप्रेल 3280 17

7 अप्रेल 3575 22

8 अप्रेल 4021

35 सर्वाधिक मामलों वाले जिले 78,611 अहमदाबाद 71,238 सूरत 37,519 वडोदरा 29,688 राजकोट 12,330 जामनगर 10,104 गांधीनगर 8,019 मेहसाणा

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top