Automobile

Best Mileage Cars: ये हैं देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियां, महज 6 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Best Mileage Cars: देश में एक बार फिर से अपने पैर फैलाती महामारी कोरोना वायरस ने लोगों के समय को सीमित कर दिया है, फिलहाल कुछ हिस्सो में सिर्फ रात को 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन आने वाले समय में पूर्ण लॉकडाउन के संकेत दिखाई दे रहे हैं। एक तरह महामारी और दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम लोगों को परेशान कर रहे हैं, अब महामारी का कोई इलाज तो नहीं है, लेकिन आप अपने वाहन से सफर करके और पब्लिक प्लेस पर आना जाना कम करके इसे बच जरूर सकते हैं। अपने इस लेख में हम आपके ​लिए लेकर आए हैं, भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कुछ गाड़ियों की जानकारी।

Tata Altroz: हमारी सूची की पहली कार टाटा अल्ट्रोज है, जिसकी कीमत 5.69 लाख रुपये से लेकर 9.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। Tata Atroz प्रीमियम हैचबैक सात वेरिएंट्स XE, XM, XM +, XT, XZ, XZ (O), और XZ + में उपलब्ध है। इस कार को कंपनी तीन इंजन विकल्पों 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के साथ पेश करती है। सभी तीन इंजन स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अल्ट्रोल 25kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।

Hyundai Aura: हुंडई की भारत में सब-4 मीटर सेडान काफी पसंद की जाती है। इस कार की कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर 9.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी गई हैं। हुंडई ऑरा वेरिएंट पांच वेरिएंट्स ई, एस, एसएक्स, एसएक्स +, और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। इस कार में तीन इंजन का विकल्प 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, ग्रैंड i10 Nios से 1.2-लीटर डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसके 1.2-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन 5-स्पीड MT और AMT के साथ पेश किए जाते हैं, वहीं टर्बो-पेट्रोल केवल 5-स्पीड MT से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह कार 25kmpl तक माइलजे देने में सक्षम है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top