MUST KNOW

Bank Holidays: आज से आने वाले 5 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, चेक करें ये पूरी लिस्ट!

Bank Holidays: आपको बता दें आगे आने वाले 6 दिनों में लगातार 5 दिन बैंक बंद रहेंगे. 13 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक बैंक में छुट्टी रहेगी. बता दें यह छुट्टी राज्य और स्थान के आधार पर है. आरबीआई की ओर से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (RBI Bank Holidays List) जारी की जाती है.

अगर आपको बैंक (Bank Holidays) से जुड़ा कोई भी काम है या फिर आप आज बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. आपको बता दें आगे आने वाले 6 दिनों में लगातार 5 दिन बैंक बंद रहेंगे. 13 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक बैंक में छुट्टी रहेगी. बता दें यह छुट्टी राज्य और स्थान के आधार पर है. आरबीआई की ओर से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (RBI Bank Holidays List) जारी की जाती है.

रिजर्व बैंक की लिस्ट में कई छुट्टियां हैं. बैंक जाने से पहले आप इस लिस्ट में चेक कर लें कि अप्रैल में बैंक क्यों और किस-किस दिन बंद रहेंगे. ताकि आप पहले से ही प्लान कर सकें. बता दें कि सभी राज्‍यों में 15 दिन छुट्टी नहीं रहेगी क्‍योंकि कुछ त्‍योहार या उत्‍सव पूरे देश में एक साथ नहीं मनाए जाते हैं.

बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक करें-
>> 13 अप्रैल – मंगलवार – उगाडी फेस्टिवल, तेलुगु न्यू ईयर, बोहाग बिहू, गुड़ी पाड़वा, वैशाखी, सजिबु नोंगामपांबा (चैरोबा), नवरात्रि का पहला दिन (बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर में छुट्टी)
>> 14 अप्रैल – बुधवार – डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती / तमिलनाडु वार्षिक दिवस / विशू / बिजू फेस्टिवल / चेईराओबा / बोहाग बिहू (आइजोल, भोपाल, चंडीगढ़, नई दिल्ली, रायपुर, शिलांग और शिमला में खुले रहेंगे)
>> 15 अप्रैल – गुरुवार – हिमाचल दिवस, बोहाग बिहू, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल (अगरतला, गुवाहाटी, कोलकाता, रांची, शिमला में छुट्टी)
>> 16 अप्रैल – शुक्रवार – बोहाग बिहू (गुवाहाटी में बैंक बंद)
>> 18 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
>> 21 अप्रैल – बुधवार – राम नवमी, गड़िया पूजा (अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुबनेश्वर, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची और शिमला में बैंक हॉलिडे)
>> 24 अप्रैल – चौथा शनिवार, बैंक बंद रहेंगे
>> 25 अप्रैल – रविवार – महावीर जयंती

त्योहारों के चलते नहीं होंगे काम
तेलुगु नववर्ष, बिहू, गुड़ी पड़वा, वैशाखी, बिजु फेस्टिवल और उगाडी पर 13 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसके अगले ही दिन यानी 14 अप्रैल को डॉ. आंबेडकर जयंती का अवकाश रहेगा. फिर 15 अप्रैल को हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल की कुछ राज्‍यों में छुट्टी रहेगी. इसके बाद 21 अप्रैल को रामनवमी (Ramanavami) और 25 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा. साथ ही 24 अप्रैल को चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top