Uttarakhand

Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में पहली बार एक दिन में कोरोना के 4807 मामले, मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी कोरोना संक्रमि‍त

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और भी ज्यादा घातक होती जा रही है। न केवल संक्रमितों की संख्या, बल्कि मौत का आंकड़ा भी अब इसकी भयावहता बयां कर रहा है। प्रदेश में पहली बार एक दिन 4807 मामले आए हैं। वहीं 34 मरीजों की मौत भी हुई है। ये मौत की दूसरी सर्वाधिक संख्या है। स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि बढ़ते मामलों के कारण सक्रिय मामलों की बोझ भी बढ़ गया है। राज्य में सक्रिय मामले 25 हजार के करीब पहुंच गए हैं। जिससे हेल्थ सिस्टम पर भी अत्याधिक दबाव है। बुधवार को राज्य में संक्रमण दर भी 13.11 फीसद रही है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनकी आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य सचिव ने अपेक्षा की है कि पिछले दो-तीन दिनों में जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में आए हैं वे अपनी जांच अवश्य करा लें।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 36657 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 31850 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जनपद में कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है। यहां अब तक के सर्वाधिक 1876 लोग संक्रमित मिले हैं। यही नहीं संक्रमण दर 24 फीसद रही है। नैनीताल में 818 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिंताजनक ये कि यहां संक्रमण दर 48 फीसद रही है। हरिद्वार में 786, ऊधमसिंहनगर में 602, पौड़ी गढ़वाल में 217 व टिहरी गढ़वाल में 185 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं अल्मोड़ा में 99, उत्तरकाशी में 75, चमोली में 61, रुद्रप्रयाग में 52, पिथौरागढ़ में 18, चंपावत में 10 और बागेश्वर में 8 नए मामले आए हैं। इधर, विभिन्न जनपदों में 894 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। 

बता दें कि अभी तक उत्तराखंड में एक लाख 34 हजार 12 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें एक लाख चार हजार 527 स्वस्थ हो गए हैं। फिलवक्त कोरोना के 24893 एक्टिस केस हैं। जबकि कोरोना संक्रमित 1953  मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top