Uttarakhand

Uttarakhand Weather: लोगों के लिए आफत बनी बारिश, जानें- कब मिलेगी राहत

उत्तराखंड में कई जगह बादल फटने से भारी तबाही की घटनाएं हो रही हैं. मौसम की बेरुखी से लोगों को भारी नुकसान हुआ है. मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 15 मई से उत्तराखंड में बारिश में कुछ कमी आएगी.  

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. 14 मई तक अधिकतर क्षेत्रों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में साफ है की अभी मौसम के संकट से लोगों को राहत नहीं मिलेगी. हालांकि, 15 मई से बारिश में कुछ कमी जरूर आएगी.  

लोगों को भारी नुकसान हुआ है
उत्तराखंड में कई जगह बादल फटने से भारी तबाही की घटनाएं हो रही हैं. मौसम की बेरुखी से लोगों को भारी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक 13 और 14 मई को खासतौर पर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश बनी रहेगी. इसके साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि भी होगी. मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 15 मई से उत्तराखंड में बारिश में कुछ कमी आएगी.  

मौमस विभाग ने दी थी जानकारी 
गौरतलब है कि, भारत के मौसम विभाग ने पहले ही जानकारी दी थी कि 11 मई से 13 मई तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग के अनुसार, अरब सागर की ओर से आने वाली तेज हवा के चलते उत्तर पश्चिम भारत में बारिश होने की संभवना है. विभाग ने बताया था कि 12 और 13 मई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top