NEWS

Lunar Eclipse 2021: साल का पहला चंद्र ग्रहण शुरू, दुनियाभर से आ रहीं खूबसूरत तस्वीरें

नई दिल्ली: आज साल का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) लगा है. आज का ये चंद्र ग्रहण कई मायनों में खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि छह साल में पहली बार सुपरमून और पूर्ण चंद्र ग्रहण का संयोग बन रहा है. यानी आसमान में चांद आम रातों के मुकाबले ज्यादा बड़ा और चमकीला दिखाई देगा. आज चांद धरती के सबसे नजदीक होता है. बता दें कि आज लगभग 6 वर्षों बाद ऐसा संयोग बन रहा है. जनवरी 2019 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है. 

ग्रहण का समय

Lunar Eclipse 2021 begun see pictures 1
चंद्र ग्रहण भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर शुरू होकर शाम 7 बजकर 19 मिनट पर खत्म होगा. ग्रहण कुल 5 घंटे का होगा.कैलीफोर्निया में कुछ यूं दिखा चांद.

भारत में नहीं दिखेगा असर

Lunar Eclipse pictures

भारत में चंद्र ग्रहण का असर ज्यादा नहीं होगा. भारत मे आंशिक ग्रहण दिखाई देगा. देश के अधिकतर लोग चंद्र ग्रहण नहीं देख सकेंगे क्योंकि ग्रहण के समय भारत के अधिकांश हिस्सों में चांद पूर्वी क्षितिज से नीचे होगा. जब चंद्रोदय हो रहा होगा, तब पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों के लोग चंद्र ग्रहण का आखिरी हिस्सा देख सकेंगे.

इन देशों में आंशिक ग्रहण

Lunar Eclipse will not be seen in India

दुनियाभर के ऑब्जर्वर आसमान साफ होने पर सुपरमून को देख सकेंगे. लेकिन भारत, नेपाल, पश्चिमी चीन, मंगोलिया और पूर्वी रूस के कुछ हिस्सों में आंशिक ग्रहण ही दिखेगा. इस दौरान चांद, पृथ्वी की छाया से बाहर निकल रहा होगा.

दुनियाभर से आ रहीं मनमोहक तस्वीरें

Lunar Eclipse begun pictures coming from all over the world

भारत में भले ही चंद्र ग्रहण का नजारा दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आ रही तस्वीरें इस कमी को पूरी कर रही हैं. चंद्र ग्रहण पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका के कई इलाकों में देखा जा रहा है. सिडनी के ओपेरा हाउस के ऊपर दिखाई दिया ये खूबसूरत नजारा.

सूतक मान्य नहीं

Lunar Eclipse 2021 No sutak effective in India

चंद्र ग्रहण का सूतक सामान्यतः 9 घंटे पहले आरंभ होता है. हालांकि चंद्र ग्रहण नहीं दिखने की वजह से भारत में इस बार सूतक अमान्य है. इसलिए धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताएं ग्रहण पर लागू नहीं होंगी. (फोटो साभार- ट्विटर) 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top