Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के महायोग शिविर में देश भर से लोग हो रहे शामिल

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति डा. रोशन लाल शर्मा व नोडल अधिकारी डा. भाग चंद के निर्देशन में आभासी पटल (गूगल मीट) के माध्यम से सीयू प्रशासन की ओर से संचालित किए जा रहे 51 दिनों के महायोग शिविर का सफलतापूर्वक संचालन डा. विवेक शर्मा के संयोजन में किया जा रहा है। इस विस्तृत आनलाइन योग शिविर का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है, जिसमें विविध संस्थाओं से संंबंधित योग शिक्षक योग प्रशिक्षण करवा रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय सतत रूप से समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत रहता है। शिविर में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से समस्त कर्मचारी गण एवं समाज के लोग बहुत उत्साह से भाग ले रहें हैं। अच्छी बात ये है कि इस महा योग शिविर में केवल हिमाचल बल्कि भारत के चेन्नई, हैदराबाद, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित कोने कोने से प्रतिभागी इस निशुल्क योग शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहें हैं। विश्वविद्यालयों के छात्रों के अतिरिक्त छोटे बच्चों से लेकर प्रौढ आयु के साधक इस शिविर से योगसाधना कर रहे हैं। इस विशाल योग शिविर को कई संस्थाओं द्वारा सराहा जा रहा है। गूगल मीट में आयोजित होने वाले इस शिविर में सामान्यतः 70–100 संख्या प्रतिदिन रहती है।

सीयू के फेसबुक पेज पर निरंतर रूप से योग शिविर के संचालित सत्रों का प्रसारण किया जा रहा है। जिन्हें देखकर बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। वस्तुतः यह शिविर कई विश्वविद्यालयों को बृहद योगशिविर संचालन के लिए अभिप्रेरित कर रहा है। इसी कड़ी के पिछले सप्ताह प्रख्यात योगप्रशिक्षक एवं त्रिगर्त योगाश्रम के संस्थापक रणजीत ने योगशिक्षक के रूप में उपस्थित होकर योगाभ्यास करवाया। इसके उपरांत दिनांक दो, तीन व चार जून को क्रमशः पतञ्जलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सम्बद्ध राजेश शर्मा, उमेश कुमार वर्मा तथा सुरेश ने योगाभ्यास करवाया।

पांच जून विश्व पर्यावरण दिवस पर गौतम पठानिया द्वारा योग करवाना प्रस्तावित है। आगामी सत्रों में अमृता विश्वविद्यालय से सम्बद्ध प्रख्यात योग विशेषज्ञ नरेंद्र योग प्रशिक्षण करवाएंगे। शिविर का आयोजन प्रातः 06 बजे से 07 बजे के बीच में किया जाता है। शिविर में जुड़ने का लिंक विश्वविद्यालय की वेवसाइट पर स्थित योग पोस्टर में दिया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top