TECH

Google Chrome: डाउनलोडिंग से पहले यूजर्स को पता लग जाएगा फाइल सेफ है या खतरनाक

नई दिल्ली: Google Chorme यूजर एक अच्छी खबर है. अब Google Chorme की सिक्योरिटी को बढ़ाया जाएगा. इससे यूजर्स को हार्मफुल डाउनलोड या एक्सटेंशन से भी बचाया जाएगा. इसके लिए नए फीचर को जारी किया जा रहा है. इससे हार्मफुल डाउनलोड या एक्सटेंशन के बारे में Chrome पता कर लेगा. ये नया फीचर Enhanced Safe Browsing का एक हिस्सा है.

Google का नया सेफ्टी फीचर 
Enhanced Safe Browsing से Google Chrome अब रिस्की फाइल डाउनलोड करने के टाइम ज्यादा प्रोटेक्शन ऑफर करेगा. साथ ही एक स्कैनिंग टूल को भी पेश किया जाएगा. इसकी मदद से डाउनलोडिंग से पहले ही खतरनाक फाइल की सूचना मिल सकेगी. इस फीचर को पिछले साल सुरक्षित ब्राउजिंग के लिए लॉन्च किया गया था. इस फीचर में एडिशन प्रोटेक्शन दिया जा रहा है. ऐसे में जब आप Chrome वेब स्टोर से नया एक्सटेंशन इंस्टॉल करेंगे, तो डॉयलॉग बॉक्स दिखेगा, जो बताएगा कि जो एक्सटेंशन आप इंस्टॉल कर रहे हैं, वो सुरक्षत है या नहीं.

Read More:-Google Chrome v90 Update on Android, Desktop Will Auto-Load Sites Securely Via HTTPS

फाइल होगी स्कैन
ज्यादा एनालिसिस के लिए Google Safe Browsing पर फाइल अपलोड हो जाएगा. अगर फाइल अनसेफ हुआ तो गूगल इसको लेकर आपको चेतावनी देगा. हालांकि ये ऑप्शनल रखा गया है यानी आप बिना स्कैन किए भी फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं. 

ब्राउजर ज्यादा है सिक्योर 
Google के मुताबिक, ‘एन्हांस्ड सेफ ब्राउजिंग’ यूजर्स को अन्य ब्राउजिंग की तुलना में 35 फीसदी ज्यादा सिक्योर है. कंपनी ने गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि “Chrome 91 से शुरू होकर, हम बेहतर सुरक्षित ब्राउजिंग यूजर्स को अपने एक्सटेंशन चुनने में मदद करने के लिए नई सुविधाओं को रोल आउट करेंगे.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top