VASTU

Vastu Shastra : बेडरुम में कभी ना करें ये गलतियां, दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ाने के लिए ऐसे लगाएं अपने विवाह की तस्वीर

शयनकक्ष घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

वास्तु में शयनकक्ष के बारे में कुछ नियम बताए गए हैं।

वास्तु के नियमों का पालन करने पर घर में हमेशा सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है।

Vastu Shastra : वास्तु के अनुसार, अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में कोई बीमारी प्रवेश ना करें, अशांति आपके घर में कभी ना आए तो आप अपने बेडरुम में कुछ चीजें कभी ना रखें। शयनकक्ष घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। वास्तु में शयनकक्ष के बारे में कुछ नियम बताए गए हैं। जिनका पालन करने पर घर में हमेशा सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। कई बार वास्तु के नियमों की अनदेखी होने पर बेडरुम शांति वाली जगह नहीं रह जाती है। जिसकी वजह से घर के सभी सदस्यों में घुटन, तनाव और आपसी कलह होने लगती है। वास्तु के नियम के अनुसार, शयनकक्ष में चीजों की दिशा, दीवारों का रंग, दर्पण, टॉयलेट, फर्नीचर आदि का सही स्थान पर होना आवश्यक है। तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ जरुरी बातों के बारे में…

वास्तु के अनुसार, बेडरुम में आईना कभी नहीं होना चाहिए। यदि है तो सोते वक्त उसे ढक कर अवश्य सोएं।

बेडरुम में झाड़ू, गंदे कपड़े, जूते जैसी चीजें कभी नहीं रखनी चाहिए। इन्हें स्टोर रूम में रखना उचित रहता है।

बेडरूम में फर्नीचर लोहे का और आकार में धनुषाकार, अर्द्ध चंद्र या वृत्ताकार नहीं होना चाहिए।

बेडरुम में प्रकाश हमेशा पीछे या बाईं ओर से आना चाहिए।

पलंग बेडरुम के दरवाजों के एकदम नजदीक नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा हो तो मन में अशांति व दुविधा बनी रहेगी।

पलंग पर सिर हमेशा दक्षिण की ओर एवं पैर उत्तर दिशा की ओर करके सोना ठीक रहता है।

पलंग के नीचे कबाड़ या कचरा जैसा सामान या जूते-चप्पल गलती से भी ना रखें।

बेडरुम में भूलकर भी अशांति आदि के चित्र ना लगाएं।

दांपत्य जीवन की शुरूआत यानी अपने विवाह की तस्वीर कमरे में रखने से आपसी प्रेम बढ़ता चला जाता है और रिश्ते कभी नहीं टूटते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top