Bihar

Bihar Industries : निवेशकों को लुभाने के लिए बिहार तैयार, उद्योग जगत के लिए बनाई तीन नई नीतियां

Bihar Industries Policy : बिहार में निवेशकों को लुभाने के लिए सरकार ने नए सिरे से तैयारी की है। इसके लिए तीन नई नीतियां बनाई गई हैं। सरकार को उम्मीद है कि इन पॉलिसी के जरिए वो इन्वेस्टर्स को बिहार लाने में कामयाब होगी।

हाइलाइट्स:

  • निवेशकों को लुभाने के लिए बिहार तैयार
  • उद्योग जगत के लिए बनाई तीन नई नीतियां
  • नई नीतियों से बिहार सरकार को बड़ी उम्मीदें
  • क्या सरकार की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी नई नीतियां?

पटना:
अधिक निवेशकों को लुभाने के लिए राज्य सरकार तीन नई नीतियां पेश करने के लिए तैयार है। ये नई नीतियां हैं बिहार कपड़ा और चमड़ा नीति 2021, बिहार रसद नीति 2021 और बिहार फार्मा नीति 2021… सरकार को उम्मीद है कि इन नीतियों से राज्य में उद्योगों को बढ़ावा और निवेशकों को अपनी पूंजी लगाने का एक नया प्लेटफॉर्म भी मिलेगा।

बिहार के उद्योग मंत्री ने किया ऐलान
बुधवार को उद्योग भवन में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए राज्य के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतियों की रूपरेखा अपने अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि ‘नई नीतियां जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास उनकी मंजूरी के लिए पेश की जाएंगी। ये नई नीतियां उद्योगों और सरकार के बीच दीर्घकालिक पारस्परिकता को बढ़ावा देंगी।’

मंत्री ने हाल ही में मांगे सुझाव
मंत्री ने हाल ही में सिंथेटिक रेयॉन एंड टेक्सटाइल प्रमोशन काउंसिल के निवेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर बिहार टेक्सटाइल एंड लेदर पॉलिसी को अंतिम रूप देने के लिए सुझाव मांगे थे।

इससे पहले राज्य ने ऑक्सीजन उत्पादन संवर्धन नीति और इथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति लागू की थी। बाद के रोल-आउट के तीन महीनों के भीतर 147 प्रस्तावों को पहले ही चरण की मंजूरी मिल चुकी है। इसी तरह ऑक्सीजन नीति के दो महीने के भीतर 13 प्रस्तावों को पहले दौर में मंजूरी मिल गई है। सरकार ने अब तक बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण की 320 एकड़ भूमि राज्य में इथेनॉल संयंत्र स्थापित करने के लिए 10 इकाइयों को आवंटन भी किया है।

शाहनवाज का दावा
शाहनवाज ने दावा किया कि बिहार इथेनॉल से संबंधित नीति पेश करने वाला पहला राज्य था और अन्य राज्य भी इसका पालन कर रहे थे। उनके मुताबिक ‘कोविड -19 महामारी से अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों के बावजूद बिहार पिछले छह महीनों में 33,973 करोड़ रुपये के 450 निवेश प्रस्तावों को आकर्षित करने में कामयाब रहा है। सरकार ने उन प्रस्तावों को मंजूरी दी है जो बड़ी आबादी के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं।’

निवेशकों के लिए वन स्टॉप प्लेटफॉर्म
शाहनवाज के मुताबिक ‘बिहार असीम अवसरों वाले राज्य के रूप में उभरा है और भविष्य में विकास चार्ट का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। उन्होंने ‘उद्योग संवाद पोर्टल’ के बारे में भी बात की जिसे निवेशकों के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में लॉन्च किया गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top