Entertainment

Aamir Khan Net Worth 2021: मुंबई में आलीशान घर, करोड़ों की कई कारें और 1500 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी, जानिए आमिर खान की कुल संपत्ति और सैलरी

Aamir Khan Net Worth 2021: आमिर खान एक ऐसे अभिनेता हैं जो साल में एक फिल्म करते हैं, लेकिन ये फिल्म जबर्दस्त बिजनेस करती है. आमिर बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं.

बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में बिजी हैं. आमिर खान एक ऐसे अभिनेता हैं जो साल में एक फिल्म करते हैं, लेकिन ये फिल्म जबर्दस्त बिजनेस करती है. एक्टर होने के साथ-साथ आमिर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर भी हैं. उन्होंने इन तमाम जरियों से करोड़ों रुपए कमाए हैं. आमिर बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं.

एक फिल्म के लिए इतनी करोड़ फीस

आमिर अब तक करीब 61 फिल्में कर चुके हैं. इन फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए. वो जब तक अपने किरदार में पूरी तरह से उतर नहीं जाते तब तक पूरी कोशिश करते हैं. इसलिए उन्हें बॉलीवुड का ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ भी कहा जाता है.

Aamir Khan Net Worth 2021: मुंबई में आलीशान घर, करोड़ों की कई कारें और 1500 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी, जानिए आमिर खान की कुल संपत्ति और सैलरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर एक फिल्म के लिए 50-60 करोड़ रुपए फीस लेते हैं. यही नहीं कई बार वो खुद ही फिल्म के डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर होते हैं इससे उनका मुनाफा और बढ़ जाता है.

मोटी कमाई करते हैं आमिर

एक अनुमान के मुताबिक आमिर खान की कुल संपत्ति 1562 करोड़ रुपए है. आमिर को जब लगता है कि कोई फिल्म हिट होगी तो वो उसमें पार्टनरशिप कर लेते हैं. इसी तरह फिल्म ‘दंगल’ से आमिर ने 150 करोड़ रुपए कमाए थे. फिल्मों के अलावा आमिर एड के जरिए भी खूब कमाते हैं.

आमिर एक एड के लिए 10-12 करोड़ रुपए फीस लेते हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने हर साल 130 करोड़ से ज्यादा तक कमाई की है.

Aamir Khan Net Worth 2021: मुंबई में आलीशान घर, करोड़ों की कई कारें और 1500 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी, जानिए आमिर खान की कुल संपत्ति और सैलरी

महंगा घर, लग्ज़री कारें

आमिर खान के पास मुंबई के पॉश एरिया में आलीशान घर हैं. इस घर की कीमत 18 करोड़ रुपए हैं. इसके अलावा उन्होंने कई दूसरी प्रॉपर्टीज में भी इनवेस्ट किया है. घर के अलावा आमिर महंगी कारों के भी शौकीन हैं. उनके पास मर्सिडीज बेंज, रोल्स रॉयस, फोर्ड जैसी महंगी कारें हैं. जिनकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top