Bihar

Bihar Assembly Monsoon Session: जातीय जनगणना पर आपस में भिड़ गए BJP-JDU नेता, विधानसभा के बाहर विपक्ष ने किया जोरदार विरोध-प्रदर्शन

आरजेडी एमएलसी सुनील साहू ने उल्टा जेडीयू पर ही जातीय जनगणना (Cast Based Survey) नहीं कराए जाने का आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि जब यब प्रस्ताव सदन से पास हो चुका है चो फिर जेडीयू अब तक चुप क्यों है.

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र (Bihar Assembly Monsoon Session) का आज आखिरी दिन है. इस दौरान कई मुद्दों पर विपक्ष का विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला. राज्य में जातीय जनगणना का मुद्दा भी काफी छाया रहा. इस मुद्दे पर विधानसभा के साथ ही विधान परिषद में भी हंगामा हुआ. हैरान करने वाली बात ये है कि सत्ताधारी दल बीजेपी और जेडीयू के विधायक जातीय जनगणना पर आमने-सामने (BJP-JDU Against) आ गए.

वहीं विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी और कांग्रेस विधायकों (RJD-Congress MLA) ने भी जमकर नारेबाजी की. दरअसल बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान जातीय जनगणना का विरोध कर रहे थे. तो वहीं जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार इसका समर्थन कर रहे थे. बीजेपी विधायक का कहना है कि जनगणना जातीय (Case Bases Survey) नहीं गरीबी के आधार पर होनी चाहिए. लेकिन जेडीयू के मंत्री कह रहे थे कि जातीय जनगणना समय की मांग है. इस सर्वे के बाद सभी वर्गों को उसके अधिकार के हिसाब से हक मिलेंगे.

RJD ने मिलाए JDU के सुर में सुर

जातीय जनगणना के मुद्दे पर जेडीयू का विरोधी दल आरजेडी भी उसके साथ दिखा. आरजेडी नेता रणविजय सिंह और कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा कि समाज में समता के लिए जातीय जनगणना की जरूरत है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि केंद्र सरकार को खुद ये सर्वे कराना चाहिए. आरजेडी एमएलसी सुनील साहू ने उल्टा जेडीयू पर ही जातीय जनगणना नहीं कराए जाने का आरोप लगा दिया.

विपक्ष ने विधानसभा के बाहर की नारेबाजी

उन्होंने कहा कि जब यह प्रस्ताव सदन से पास हो चुका है तो फिर जेडीयू अब तक चुप क्यों है. विधान परिषद की कार्रवाई से पहले ही आरजेडी नेताओं ने इस मुद्दे पर जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही कटिहार के मेयर की हत्या पर भी विरोध जताया गया. आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर ही सवाल उठा दिए. कांग्रेस और माले विधायकों ने इस मुद्दे पर विधानसभा में जमकर हंगामा किया.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top