Punjab

PSEB 12th Result 2021: कुछ देर में आएगा पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

Punjab-Board-Result

PSEB 12th Result 2021 : पंजाब बोर्ड में 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

PSEB 12th Result 2021: पंजाब में कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ओर से सीनियर सेकेंडरी यानी कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2:30 पर जारी किया जाएगा. ऐसे में जो भी छात्र इस साल 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर रिजल्ट (PSEB 12th Result 2021) चेक कर सकते हैं.

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षाओं को पंजाब सरकार द्वारा रद्द किया गया था. इसके बाद राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा था कि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) द्वारा सीनियर सेकेंड्री नतीजों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के पैटर्न पर तैयार किया गया है. शिक्षा मंत्री ने कहा था कि सरकारी, ऐडेड और प्राइवेट स्कूलों से कुल 3,08,000 स्टूडेंट्स ने कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.

ऐसे देखें रिजल्ट

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले PSEB की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर PSEB Punjab Board 12th Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें .
  • अब रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे पूछे गए विवरण दर्ज करें.
  • सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपका PSEB Punjab Board 12th Result 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • भविष्य के संदर्भों के लिए उसी की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट

पंजाब बोर्ड के सीनियर सेकेंड्री कक्षा के छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि बोर्ड द्वारा साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के लिए पीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा की जाएगी. निर्धारित समय पर घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपना पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें.

ऐसे तैयार हुआ रिजल्ट

पंजाब बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए सीबीएसई का फॉर्मूला अपनाया है. बोर्ड ने 10वीं के पांच में से टॉप 3 स्कोर वाले विषयों को 30 प्रतिशत वेटेज देगा. जबकि 30 प्रतिशत वेटेज प्री बोर्ड, 11वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा को और 40 प्रतिशत अंक 12वीं के प्री बोर्ड, प्रैक्टिकल और इंटर्नल असेसमेंट से मिलेंगे. पंजाब बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में पिछले साल दो लाख नौ हजार छात्र शामिल हुए थे. इसमें से 90.98 फीसदी छात्र पास हुए थे. जबकि 2019 का रिजल्ट 86.41 फीसदी रहा था.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top