Automobile

Tata Tiago NRG Launch Update: डीलर्स तक पहुंची टाटा की ये नई कार, 4 अगस्त को भारत में देगी दस्तक

Tata

Tata की नई कार Tiago NRG जल्द भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है. इससे पहले ये कई डीलर्स के पास स्पॉट की गई है. 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है.

Tata Motors जल्द अपनी नई फेसलिफ्ट कार Tiago NRG भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. कंपनी चार अगस्त को ये कार लॉन्च करेगी. कंपनी की ये नई कार डीलर्स के पास पहुंच गई है. टाटा मोटर्स ने इस कार में रूफ रेल, ब्लैक ORVM, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स और ब्लैक-आउट सी-पिलर्स के साथ एक ब्लैक रूफ दी है. इसमें 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा. आइए जानते हैं कार के बारे में ज्यादा डिटेल्स. 
 
इन फीचर्स से होगी लैस
Tata Tiago NRG में कंपनी ने नया फ्रंट लुक दिया गया है. इसमें 14-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसमें किनारों पर ब्लैक क्लैडिंग दी जा सकती है. टाटा इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 से 205 मिलीमीटर तक दिया जा सकता है. इस कार पर रूफ रेल्स देखने को मिल सकती हैं.

ऐसा है इंटीरियर
Tata Tiago NRG फेसलिफ्ट में ऑल-ब्लैक केबिन मिलेगा. इस कार में कंट्रास्ट एक्सेंट के साथ एसी एयर वेंट बेजल्स, गियरशिफ्ट नॉब और सेंटर कंसोल देखने को मिलेंगे. कंपनी इसमें नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हरमन साउंड सिस्टम के साथ और भी कई हाइटेक फीचर्स देगी. अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो टाटा की इस कार में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिया जाएगा.  

दमदार है इंजन
Tata Tiago NRG फेसलिफ्ट के पावर की बात करें इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 84 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का भी ऑप्शन दे सकती है.

इन कारों से होगी टक्कर
Tata Tiago NRG का भारत में Maruti Suzuki Celerio X और Ford Freestyle जैसी कारों को टक्कर देगी. मारुति सुजुकी की कारों की भारतीय बाजार में अच्छी डिमांड है. देखना होगा कि टाटा की ये कार इन्हें कैसे टक्कर देगी

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top