ITR

अब SMS के जरिए भर सकते हैं GST रिटर्न, ये रहा पूरा प्रोसेस

trader-gets-gst-notice-for-17-pt-decimal-error

नई दिल्ली: GST भरने वालों को सरकार ने बड़ी राहत दी. अब ऐसे करदाता जिनका कोई टैक्स नहीं बनता और उनको निल रिटर्न भरना पड़ता था, वो इसके लिए GST पोर्टल पर फॉर्म भरते थे पर अब SMS के जरिए अपना निल रिटर्न भर सकते हैं. आपको बता दें कि करीब 22 लाख करदाताओं को इससे फायदा मिलेगा. उनको अब GSTR-3B रिटर्न फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है. 

वित्त मंत्रालय के विभाग सेंट्रल बोर्ड ऑफ इंडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (Central Board of Indirect Taxes and Customs) ने इसके लिए नंबर भी जारी किया है. करदाताओं को ‘14409’ पर SMS करना है और उनका रिटर्न भरना माना जाएगा.

ऐसे भर सकते हैं GST रिटर्न
आपको एक मैसेज टाइप करना है इस तरह- NIL-Space-3B-Space-GST Number-Space-Tax Period. उदाहरण के लिए आपके द्वारा भेजा हुआ SMS कुछ इस तरह होगा NIL 3B 09xxxxxxxxxxxZC 052020.

इस मैसेज को आपको 14409 पर भेजना है. मैसेज भेजने के बाद आपको एक कोड आएगा जो कि 6 नंबर का होगा. उदाहरण के लिए 123456 कोड आया. अब आपको फाइलिंग के लिए कंफर्म करना है जिसमें यह कोड लगेगा और आपको मैसेज टाइप करना होगा CNF 3B 123456. इसके बाद आपको आपके रिटर्न भरने का कन्फर्मेशन आएगा. एक्नॉलेजमेंट मिलेगा.

यहां मिलेगी मदद
अगर आपको कोई हेल्प चाहिए तो भी आप SMS जरिए ले सकते हैं. उसके लिए आपको टाइप करना होगा HELP 3B. इस पर आपको हेल्प मिल जाएगी.

देश में कुल GST करदाता 1.22 करोड़ हैं जिनमें से 22 लाख से ज्यादा करदाता निल रिटर्न भरते हैं. उन्हें GSTR-3B रिटर्न हर महीने भरना होता है. अब उन्हें SMS के जरिए रिटर्न भरने की सुविधा मिल रही है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top