EPFO

अब बिना घर से बाहर निकले कर सकेंगे Post Office के PPF, RD, TD, NSC में इन्वेस्ट, हो जाएंगे मालामाल

पोस्ट ऑफिस (Post Office) में बचत खाता रखने वाले लोग भी नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. सेविंग्स अकाउंट के लिए इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा होने से करोउ़ों डाकघर के ग्राहक घर बैठे कई जरूरी काम निपटा सकते हैं. इससे खाताधारक घर बैठे किसी को भी पैसे भेज सकते, अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते हैं. इसके अलावा खाताधारक इंटरनेट बैंकिंग की मदद से आरडी, पीएफ, एनएससी स्कीम से संबंधित सभी काम घर बैठे ही निपटा सकेंगे. आइए आपको बताते हैं नेटबैंकिंग सुविधा का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं..

नेट बैंकिंग के लिए शर्ते: इंडिया पोस्ट बचत खाता रखने वाले ग्राहकों को नेटबैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए कुछ शर्तें हैं. वैलिड सिंगल या ज्वॉइंट अकाउंट चाहिए, KYC संबंधी दस्तावेज, एक्टिव एटीएम कार्ड, अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, अकाउंट से ईमेल आईडी रजिस्टर्ड हो, काउंट से पैन नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.

पोस्ट ऑफिस में आवेदन: अगर आप नेट बैंकिंग से जुड़ी शर्तें पूरी करते हैं तो पोस्ट ऑफिस जाकर नेटबैंकिंग के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद आपका नेटबैंकिंग एक्टिव हो जायेगा. इंटरनेट बैंकिंग सफलता पूर्वक एक्टिवेट होने पर आपके मोबाइल पर एक एसएमएस एलर्ट आएगा. इसके बाद आपको इंडिया पोस्ट की नेटबैंकिंग साईट पर जाकर ‘न्यू यूजर एक्टिवेशन’ हाइपरलिंक के जरिए उसे एक्टिव करना होगा. इसके लिए आपके पास आपका कस्टमर आईडी या सीआईएफ आईडी और अकाउंट आईडी होना जरूरी है.

कैसे इस्तेमाल करें नेट बैंकिंग: सबसे पहले इंडिया पोस्ट की वेबसाइट (www.indiapost.gov.in) पर जाएं. इसके बाद लेफ्ट साइड में दिए गए विकल्पों में जाकर आनलाइन बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही ब्राउजर नया विडो ओपन करने के लिए री-डायरेक्ट करने की अनुमति मांगेगा. उस पर OK पर क्लिक करें.

आगे की प्रक्रिया: इसके बाद आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगइन कर सकते हैं. अगर आपका नेटबैंकिंग यूजर आईडी नहीं बना है तो इसी विंडो में नीचे दिए गए New User Activation ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपसे कस्टमर आईडी और अकाउंट आईडी मांगी जाएगी. इसे दर्ज करें और कांटीन्यू बटन पर क्लिक कर दें.

इसके बाद आपके अकाउंट से जुड़ी कुछ और जानकारी मांगी जाएंगी. मांगी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद आपसे पासवर्ड जेनरेट करने को कहा जाएगा. पासवर्ड जेनरेट करने के बाद आपका नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड एक्टिव हो जाएगा. इसका इस्तेमाल करके आप अकाउंट लॉगइन कर सकते हैं.

पोस्ट बैंक नेट बैंकिंग सेवा से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए 18004252440 पर कॉल या [email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top