MUST KNOW

उत्तर प्रदेश में 45 हजार करोड़ का निवेश, 40 कंपनियों के इंवेस्टमेंट से बनेंगे 1.35 लाख रोजगार के मौके

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 45 हजार करोड़ का निवेश आकर्षित किया है. प्रदेश में यह निवेश 40 देशी और विदेशी कंपनियां करेंगी. इसमें जापान, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, दक्षिण कोरिया समेत करीब 10 देशों की कंपनियां निवेश करेंगी. इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने (IDA) प्रोजेक्ट के लिए 426 एकड़ जमीन (326 प्लॉट) भी आवंटित कर दिया है. इस निवेश से 1,35,362 लोगों के लिए रोजगार के मौके बनेंगे. आईडीए ने जिन लोगों को आवंटन दिया है, उसमें हीरानंदानी ग्रुप, सूर्या ग्लोबल, हिंदुस्तान यूनीलीवर, एमजी कैप्सूल्स, केश पैकेजिंग माउंटेन व्यू टेक्नोलॉजीज शामिल हैं.

Nivesh Mitra ने दी कारोबारी सहूलियत

प्रदेश सरकार द्वारा निवेश को आकर्षित करने के लिए जो रिफॉर्म किए गए, उसमें सबसे महत्त्वपूर्ण देश के सबसे बड़े डिजिटल सिंगल विंडो पोर्टल के रूप में निवेश मित्र की शुरुआत है. यह एंटरप्रेन्योर को 166 सेवाएं उपलब्ध कराती है. इस पोर्टल का एनओसी डिस्पोजल रेट 93 फीसदी है और अब इसकी आउटस्टैंडिंग क्वैरी रिजॉल्यूशन रेट 98 फीसदी पहुंच गई है. इसके अलावा सरकार ने लेबर रेगुलेशन, लैंड एलॉटमेंट प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन, एनवॉयरमेंट क्लियरेंस, टैक्सेज को लेकर 186 रिफॉर्म्स किए.

इन कंपनियों से आएंगे निवेश

  • हीरानंदानी ग्रुप के डेटा सेंटर के जरिए 750 करोड़ का निवेश
  • ब्रिटानिका इंडस्ट्रीज लिमिटेड राज्य में 300 करोड़ का इंटीग्रेटेड फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कर रही है.
  • Associated British Food Plc 750 करोड़ के यीस्ट मैनुफैक्चरिंग में निवेश कर रही है.
  • कंज्यूनर इलेक्ट्रॉनिक्स के जरिए डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज 200 करोड़ का निवेश कर रही है.
  • जर्मनी की वोन वेल्लिक्स 300 करोड़ से फुटवियर मैनुफैक्चरिंग में निवेश करेगी.
  • सूर्या ग्लोबल फ्लेक्सी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड POPP. BOPET, Metalized Films Production Plant पर 953 करोड़ का निवेश करेगी.
  • एमएजी सॉफ्टवेयर (अमेरिका) सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए 200 करोड़ का निवेश करेगी.
  • एकाग्राटा इंक (कनाडा) राज्य में ग्रेन इंफ्रास्ट्रक्चर एक्विवपमेंट के जरिए 746 करोड़ का निवेश करेगी.
  • एडिसन मोटर्स (दक्षिण कोरिया) राज्य में इलेक्ट्रिक वेहिकल के लिए 750 करोड़ का निवेश करेगी.
  • याजाकी (जापान) वायरिंग हार्नेस एंड कंपोनेंट्स में 2 हजार करोड़ का निवेश करेगी.

एक्सप्रेस-वे के समीप 22 हजार एकड़ जमीन की पहचान

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में औद्योगिक विकास के लिए एक्सप्रेस-वे के समीप 22 हजार एकड़ जमीन की पहचान की है. इनके अलावा फिरोजाबाद, आगरा, उन्नाव, चित्रकूट, मैनपुरी और बाराबंकी में कई विकास मॉडल के जरिए इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जाएगी. नए उद्योगों के अलावा प्रदेश सरकार दवाइओं के मैनुफैक्चरिंग प्लांट के लिए भी गंभीर है. केंद्र सरकार के साथ मिलकर वह लॉजिस्टिक्स, डिफेंस, डेटा सेंटर जैसे सेक्टर के लिए भी इंडस्ट्रियल
पार्क स्थापित करेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top