OFFICENEWS

IPL 2021: नीलामी से पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है मुंबई इंडियंस

IPL

रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2021 की नीलामी का आयोजन 11 फरवरी को हो सकता है. वहीं सभी टीमों को 20 जनवरी को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकती हैं.

IPL 2021: Mumbai Indians may release these players before auction

Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2021 की नीलामी का आयोजन 11 फरवरी को हो सकता है. इससे पहले 21 जनवरी तक सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी. इससे पहले जानिए कि मुंबई इंडियंस अपने किन किन खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है.

मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन यानी आईपीएल 2020 में खिताब पर कब्जा किया था. इसके साथ ही वो सीजन की सबसे संतुलित और मजबूत टीम भी रही थी. लेकिन इसके बावजूद मुंबई आगामी सीजन की नीलामी से पहले कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.

1- क्रिस लिन

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस लिन को दो करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन टीम पहले से ही क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा के होने से लिन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में मुंबई इंडियंस का टीम मैनेजमेंट आगामी सीजन के लिए लिन को रिलीज़ कर सकता है.

2- लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2020 में नहीं खेले थे. बढ़ती उम्र और टीम में पहले से ही काफी गेंदबाजों के होने के कारण मुंबई इंडियंस मलिंगा को रिलीज़ कर सकती है.

3- शरफेन रदरफोर्ड

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शरफेन रदरफोर्ड को मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में ट्रेड विंडो के तहत अपनी टीम में शामिल किया था. रदरफोर्ड आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. रदरफोर्ड को आईपीएल 2020 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में इस सीजन से पहले मुंबई उन्हें रिलीज़ कर सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top