EDUCATION

CBSE Exam Date Sheet 2021: जारी हुई सीबीएसई 10वीं और 12वीं की डेटशीट, cbse.nic.in से करें डाउनलोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल 2021 (CBSE 10th & 12th Board Exams 2021 Date Sheet) जारी कर दिया है. इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षा के कई नियमों में बदलाव किया जाएगा. सभी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर डेटशीट चेक कर सकते हैं.

नई दिल्ली: छात्र, शिक्षक और अभिभावक लंबे समय से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट (CBSE Board Exams 2021 Date Sheet) का इंतजार कर रहे हैं. उनकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी 2 फरवरी 2021 को शाम 5 बजे सीबीएसई टाइम टेबल 2021 जारी कर दिया है. सीबीएसई 10वीं और 12वीं 2021 परीक्षा (CBSE 10th, 12th Board Exams 2021) की डेट शीट cbse.nic.in और www.cbse.gov.in पर अपलोड की जाएगी.

जारी हुई सीबीएसई की 10वीं, 12वीं की डेटशीट

गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Board Exams 2021) में 4 मई से 10 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी. सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित होने वाले छात्र सीबीएसई की वेबसाइट से 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल 2021 डाउनलोड कर सकते हैं.

सीबीएसई 10वीं की डेटशीट

Image

सीबीएसई 12वीं की डेटशीट

Image

ऑफलाइन होंगी CBSE Board की परीक्षाएं

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं 2021 की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (CBSE Board Exams 2021 Admit Card) अप्रैल 2021 में जारी किए जा सकते हैं. वहीं 1 मार्च, 2021 से स्कूल में व्यावहारिक परीक्षाएं (CBSE Board Practical Exams 2021) शुरू होंगी.

सीबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम (CBSE 10, 12 Exams 2021 Results) 15 जुलाई, 2021 तक घोषित किए जाएंगे. इस बार क्लासेस नहीं चलने के कारण सिलेबस 30% तक कम कर दिया गया है.

सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेट शीट डाउनलोड कैसे करें   

1. CBSE 10वीं, 12वीं Date Sheet download करने के लिए छात्रों को सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या www.cbse.gov.in पर जाना होगा.
2. यहां आपको सीबीएसई 10वीं डेट शीट 2021 या सीबीएसई 12वीं डेट शीट 2021 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
3. आपकी स्क्रीन पर सीबीएसई कक्षा 10/12 की डेट शीट 2021 ओपन हो जाएगी. 
4. इसके बाद छात्रों को अपनी क्लास सेलेक्‍ट करनी होगी. 
5. इतना करते ही डेटशीट की PDF फाइल डाउनलोड हो जाएगी.

सीबीएसई 10वीं 12वीं डेट शीट 2021 से जुड़े जरूरी अपडेट्स

1 .इस बार परीक्षा में विभिन्न सब्जेक्ट्स के बीच अंतराल कम होगा. 
2. सीबीएसई कक्षा 10, 12 वैकल्पिक परीक्षाएं अलग-अलग दिनों पर आयोजित की जाएंगी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन किया जा सके. 
3. जेईई मेन (JEE Main 2021) शुरू होने से पहले सीबीएसई कक्षा 12 विज्ञान की परीक्षाएं समाप्त होने की उम्मीद है.
4. CBSE कक्षा 10-12 परीक्षा 2021 का आयोजन कोविड-19 (COVID-19) महामारी संबंधी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा. 
5. सीबीएसई परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों के लिए विभिन्न दिशानिर्देश जारी किए जा सकते हैं. 
6. फेस मास्क पहनना, हाथों की सफाई, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी अनिवार्य है.

नए सिलेबस के अनुसार करें तैयारी

गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 15 जुलाई को जारी कर दिए जाएंगे. बोर्ड ने पहले ही अकाउंटेंसी, भौतिकी, गणित, जीवविज्ञान और मनोविज्ञान सहित सभी विषयों के लिए प्रश्न पत्र और उनकी अंकन योजनाएं जारी की हैं. COVID लॉकडाउन अवधि के दौरान छात्रों को हुई कठिनाइयों के कारण बोर्ड ने पाठ्यक्रम को भी  30% कम कर दिया है. लिहाजा छात्रों को उसी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top