OFFICENEWS

Flipkart Grocery Offer! 1 रुपये में खरीदें देसी घी और आटा! 9 रुपये में मिल रही है 1 किलो चीनी

फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर आपको हर दिन भारी छूट पाने का मौका दिया जाता है, जिसमें ग्राहक सिर्फ 1 रुपये में भी शॉपिंग कर सकते हैं. आज के ‘Today’s Offer’ के तहत देसी घी और आटा सिर्फ 1 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

कोरोना काल में ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. ई-कॉमर्स से ज़्यादातर हम इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फ्लिपकार्ट जैसी दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट से ग्रोसरी के सामान को भी काफी कीमत में घर लाया जा सकता है. फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर आपको हर दिन भारी छूट पाने का मौका दिया जाता है, जिसमें ग्राहक सिर्फ 1 रुपये में भी शॉपिंग कर सकते हैं. जी हां फ्लिपकार्ट पर ‘Today’s Offer’ के तहत कुछ सामान को सिर्फ 1 रुपये में उपलब्ध कराया जाता है.

फ्लिपकार्ट पर Grocery का अलग से सेक्शन बनाया गया है, जहां से खाने-पीने, किचन के सामान को सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है. आज की 1 रुपये की डील के बारे में बात करें तो ग्राहक सेल में ग्राहक 1 रुपये में आनंदा का 100ml देसी घी कार्टन दिया जा रहा है, साथ ही यहां से 1 किलो राजधानी आटा भी 1 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Flipkart पर Grocery को सस्ते में खरीदा जा सकता है.
Flipkart पर Grocery को सस्ते में खरीदा जा सकता है.

इतना ही नहीं ग्रोसरी के शॉपिंग करते हुए ग्राहकों को 19 रुपये की डील भी दी जाती है. आज के 19 रुपये ऑफर के तहत ग्राहक 500g काबुली चने को 19 रुपये में घर ला सकते हैं, वहीं फ्लिपकार्ट सुपरमार्ट Home Essential को भी 19 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट ग्रोसरी स्टोर से 1 किलो Dhampure Sulphurless चीनी को 9 रुपये में खरीदा जा सकता है. ग्रोसरी के सामान पर ग्राहक HSBC कार्ड के ज़रिए 150 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

तेल और घी पर 60% तक की छूट
फ्लिपकार्ट से ग्राहक फूडग्रेन, तेल और घी को 60% तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. वहीं दाल आटे, मसाले जैसे सामान पर 25% की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा शैंपू पर 35% का डिस्काउंट, ओरल केयर पर 10-25% की छूट और Herbal & Naturals पर 30% का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top