OFFICENEWS

Vastu: घर की इस दिशा में होता है धन के देवता कुबेर का वास, यहां रखेंगे पैसा तो बनी रहेगी संपन्नता

घर में सभी कुछ न कुछ नगद या ज्वैलरी रखते हैं. वास्तु शास्त्र कहता है कि अगर सही दिशा में धन या ज्वैलरी रखी जाए तो बरकत बरकरार रहती है.

हम घर में कुछ न कुछ नगद और ज्वैलरी रखते हैं. वास्तु शास्त्र कहता है कि अगर सही दिशा में धन या ज्वैलरी रखी जाए तो बरकत बरकरार रहती है. हम आपको बता रहे हैं कि घर में धन रखने की सबसे उत्तम दिशा कौन सी है.

घर की उत्तर दिशा को धन रखने के लिए सबसे शुभ माना जाता है. इसका कारण है कि उत्तर दिशा के स्वामी धन के देवता कुबेर हैं. यदि आप नगद और आभूषण किसी अलमारी में रखते हैं तो अलमारी भवन की उत्तर दिशा के कमरे में दक्षिण की दीवार से लगाकर रखना चाहिए. इस तरह रखने से अलमारी सदा उत्तर दिशा की ओर खुलेगी, उसमें रखे गए रुपये और आभूषण में हमेशा वृद्धि होती रहेगी.

इन दिशाओं में भी रख सकते हैं धन

  • उत्तर और पूर्व के बीच की दिशा को ईशान कोण कहते हैं. मान्यता है कि जो घर का मुखिया यहां पैसा, धन और आभूषण रखता है वह जरूर बुद्धिमान होगा.
  • घर में यदि आप तिजोरी रखना चाहते हैं तो इसके लिए पूर्व दिशा भी बहुत शुभ मानी जाती है.

इन दिशाओं में नहीं रखना चाहिए धन

  • दक्षिण और पूर्व के बीच दिशा को आग्नेय कोण कहा जाता है. यहां धन रखना अशुभ माना जाता है.
  • दक्षिण दिशा में धन रखने से कोई नुकसान नहीं होता लेकिन धन की वृद्धि भी नहीं होती.
  • पश्चिम दिशा और वायव्य कोण में धन रखना अच्छा नहीं माना जाता.

नैऋत्य कोण
नैऋत्य कोण (दक्षिण और पश्‍चिम के बीच की दिशा) के बारे में माना जाता है कि यहां धन वह व्यक्ति रखता है जिसने पैसा गलत तरीके से कमाया हो. हालांकि इस दिशा में रखा गया धन टिकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top