MUST KNOW

Bank Holidays: मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक करें ये पूरी लिस्ट

Bank Holidays List In May 2021: कोरोना महामारी (Coronavirus) के समय वैसे तो ज्यादा कहीं बाहर निकलना सही नहीं होगा, लेकिन फिर भी अगर आपको बैंक का बहुत ही जरूरी काम है, तो बैंक जाने से पहले एक बार इस महीने बैंक की छुट्टियों (Bank Holiday) जानकारी जरूर ले लें.

नई दिल्ली. कोरोना महामारी (Coronavirus) के समय वैसे तो ज्यादा कहीं बाहर निकलना सही नहीं होगा, लेकिन फिर भी अगर आपको बैंक का बहुत ही जरूरी काम है, तो बैंक जाने से पहले एक बार इस महीने बैंक की छुट्टियों (Bank Holiday) जानकारी जरूर ले लें. मई महीने (May 2021) की शुरुआत ही बैंक की छुट्टी से हो रही है. छुट्टियों की लिस्ट (Bank holidays List) देखकर आप अपना जरूरी काम निपटा सकते हैं. बता दें कि मई में ईद, अक्षय तृतीया और बुद्ध पूर्णिमा समेत कई त्योहार हैं, इस दिन कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.

सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नियम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2021 के लिए बैंक की छुट्टियों की एक लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट: rbi.org.in पर अपलोड की हुई है. उस लिस्ट के अनुसार, मई 2021 के महीने में बारह छुट्टियां हैं, जिसमें महीने का दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार शामिल हैं.

Read more:1 मई से बदल जाएंगे ये 5 नियम, गैंस सिलेंडर से लेकर बैंकिग नियमों में होगा बड़ा चेंज, आज ही जान लें आप

यहां देखें, बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) की पूरी लिस्ट

1 मई: महाराष्ट्र दिवस / मई दिवस (मजदूर दिवस) इस दिन कुछ राज्यों के बैंक बंद रहेंगे. जैसे कि कोलकाता, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, चेन्नई, तिरुवंतपुरम, हैदराबाद, गुवाहटी, इंफाल, बेंगलुरु और बेलापुर.

2 मई: रविवार (हर जगह)

7 मई: जुमत-उल-विदा (जम्मू, श्रीनगर)

8 मई: दूसरा शनिवार (हर जगह)

9 मई: रविवार (हर जगह)

13 मई: रमजान ईद (ईद-उल-फितर). इस दिन बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

14 मई: भगवान श्री परशुराम जयंती / रमजान ईद (ईद-उल-फितर) / बसवा जयंती / अक्षय तृतीया. इस दिन बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

Read more:रिटायरमेंट की प्लानिंग के बारे में सोच रहे, तो करियर की शुरुआत से ही डालें बचत व निवेश की आदत

16 मई: रविवार (हर जगह)

22 मई: चौथा शनिवार (हर जगह)

23 मई: रविवार (हर जगह)

26 मई: बुद्ध पूर्णिमा. इस दिन अगरतला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

30 मई: रविवार (हर जगह).

हालांकि, इन दिनों भले ही बैंक ब्रांच बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहक ऑनलाइन मोड का उपयोग करके लेनदेन पूरा कर सकते हैं. मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह काम करती रहेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top