TECH

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप JioMeet अब हिंदी में…जल्द ही इन 5 भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध

विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियोमीट (Jio Meet) अब हिन्दी भाषा में भी उपलब्ध कराया गया है. बहुत जल्द जियो मीट यूजर्स 5 और भारतीय भाषाओं में इसका उपयोग कर सकेंगे.

नई दिल्ली. रिलायंस जियो (Reliance Jio) का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियोमीट (Jio Meet) अब हिन्दी भाषा में भी उपलब्ध कराया गया है. बहुत जल्द जियो मीट यूजर्स 5 और भारतीय भाषाओं में इसका उपयोग कर सकेंगे. बता दें कि JioMeet अपने यूजर्स को वेबिनार सुविधा भी प्रदान कर रहा है जिससे वे आसानी से ऑनलाइन वेबिनार का संचालन कर सकते हैं. इसमें असीमित संख्या में उपस्थित लोगों के साथ ब्रांड और प्रचार करने के विकल्प मौजूद हैं.

इन भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा

JioMeet ने हिंदी में ऐप को रोल आउट किया है, बहुत जल्द कंपनी मराठी, गुजराती, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषा में इसे रोलआउट करेगी.

JioMeet वेबिनार के फीचर्स

जियो मीट उपयोगकर्ताओं को वेबिनार के साथ कई सुविधाएं प्रदान करता है. इनमें वेबिनार प्लेटफॉर्म का उपयोग करके ब्रांडिंग और प्रचार किया जा सकता है. इसके साथ ही क्लाउड वीडियो स्ट्रीमिंग, यूट्यूब और फेसबुक पर स्ट्रीमिंग की सुविधाएं दी जाती है. इसके अलावा इसमें वेबिनार के दौरान कई लोग एक साथ जुड़ सकते हैं.

बैकग्राउंड को ब्लर करने की सुविधा भी

JioMeet यूजर्स अब अपने बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं, जिससे यूजर्स के लिए काम करना आसान हो जाएगा. यह फीचर फिलहाल एंड्रॉइड (Android) और आईओएस (ios) यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसे अन्य क्लाइंट्स के लिए भी रोल आउट किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top