NEWS

Indian Railways/IRCTC: यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने बिहार-यूपी में इन 24 पैसेजर्स ट्रेनों को 5 जून से चलाने का किया ऐलान, देखें पूरी List

Indian Railways/IRCTC Latest Updates: देश में कोरोना की दूसरी लहर जारी है. हालांकि लॉकडाउन (Lockdown) जैसी पाबंदियों की वजह से कोरोना के मामलों में लगातार कमी आई रही है. महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. कोरोना के मामलों में कमी के बाद कई राज्यों ने लॉकडाउन में ढील भी दी है और सभी गतिविधियों को दोबारा बहाल करने की तैयारी की जा रही है.

लॉकडाउन और कोरोना संकट का असर देश की रेल सेवाओं पर भी पड़ा है. ज्यादातर लोकल ट्रेनों को कोरोना के प्रसार के अंदेशे को देखते हुए बंद ही रखा गया है. रेलवे की तरफ से समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया है. लंबी दूरी की ट्रेनें तो फिर भी चल रही थीं, लेकिन छोटी दूरी यानी लोकल ट्रेनों के संचालन पर लगभग ब्रेक ही लगा था.

Read More:-Home Loan Gets Cheaper! This Bank Reduces Rates; Check Details

इन सबके बीच रेलवे ने बिहार और उत्तर प्रदेश में 24 पैजेंसर स्पेशल ट्रेनों को 5 जून से चलाने का ऐलान किया है. रेलवे ने इसकी लिस्ट भी जारी की है. पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने ट्वीट कर कहा, ‘यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न रेलखंडों में संचालित की जाने वाली पूर्व में स्थगित 24 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 05.06.2021 से पुनर्बहाल किया जा रहा है. इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, समय एवं मार्ग पहले की ही तरह जारी रहेगा.’

Image

रेलवे की तरफ से चलाई जाने वाली इन दो दर्जन यानी 24 ट्रेनों में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से दिलदार नगर, गया से किऊल, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से ताड़ीघाट, पटना से सहरसा, समस्तीपुर से कटिहार, दरभंगा से झंझारपुर, फहुता से राजगीर आदि के बीच चलने वाली डेमू और मेमू ट्रेनें शामिल हैं.

Read More:-UP के सभी जिलों में 4 जून से शुरू हो रही अस्पतालों की OPD और सर्जरी सेवाएं, जानिए क्या है आदेश

रेलवे ने इन ट्रेनों परिचालन फिर से शुरू करने का किया ऐलान

  • 05591-05592 दरभंगा-हरनगर, डेमू पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)
  • 05578- झंझारपुर- दरभंगा डेमू (6 जून से अगले आदेश तक)
  • 05579- दरभंगा-झंझारपुर (5 जून से अगले आदेश तक)
  • 03229-03230- सहरसा-बड़हरा कोठी डेमू (5 जून से अगले आदेश तक)
  • 09238/ 09237 बड़हरा कोठी-बनमंखी डेमू (5 जून से अगले आदेश तक)
  • 03224/ 03223 फतुहा-राजगीर मेमू (5 जून से अगले आदेश तक)
  • 03641/03642 डीडीयू जंक्शन-दिलदार नगर स्पेशल पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)
  • 03647/03748 दिलदार नगर-ताड़ीघाट पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)
  • 03356/03355 गया- किऊल पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)
  • 05519/05520 वैशाली-सोनपुर-वैशाली पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)
  • 03368 सोनपुर- कटिहार मेमू पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)
  • 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू (6 जून से अगले आदेश तक)
  • 03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू ( 5 जून से अगले आदेश तक)
  • 03315 कटिहार- समस्तीपुर मेमू ( 6 जून से अगले आदेश तक)
  • 05247-05248 सोनपुर-छपरा मेमू (5 जून से अगले आदेश तक)
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top