Life Style

वजन कम करने के लिए पिएं तुलसी और अजवाइन का पानी, ऐसे होगा फायदा

Weight Loss Drink: तुलसी (Tulsi) और अजवाइन (Ajwain) का ड्रिंक आपको जल्दी वजन कम करने में मदद कर सकता है. तुलसी और अजवाइन का पानी सिंपल डिटॉक्स वॉटर (Detox Water) की तरह काम करता है जिसमें कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं.

Weight Loss Drink: ज्यादा खाने और दिनभर बैठे रहने से वजन बढ़ने (Weight Gain) की समस्या से जूझना पड़ सकता है. ऐसे में अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो शरीर को डिटॉक्स करना बहुत ही जरूरी है. अगर आपका वजन अनहेल्‍दी और तला-भुना खाने की वजह से बढ़ रहा है तो इसे कम करने के लिए कुछ घरेलू उपाय किए जा सकते हैं. बॉडी को डिटॉक्‍स करके वेट लॉस करने वाले कुछ अच्‍छे ड्रिंक्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए. हालांकि वजन कम करना आसान काम नहीं है. शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में थोड़ा समय लगता है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि फैट युक्त सभी खाद्य पदार्थ और विषाक्त पदार्थ सीधे शरीर की मेटाबॉलिक रेट (Metabolic Rate) को प्रभावित करते हैं जो आगे चलकर वजन कम करना मुश्किल बना देते हैं. इस एक्‍स्‍ट्रा वजन को कम करने का एक आसान तरीका अपने डाइट में बदलाव करना हो सकता है.

इसके लिए डाइट में डिटॉक्स ड्रिंक्स जोड़ना पड़ेगा. तुलसी और अजवाइन का ड्रिंक आपको जल्दी वजन कम करने में मदद कर सकता है. तुलसी और अजवाइन का पानी सिंपल डिटॉक्स वॉटर की तरह काम करता है जिसमें कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं. यह वजन घटाने में फायदेमंद साबित हो सकता है. डिटॉक्स करने के बाद तुलसी मेटाबॉलिज्‍म और वेट लॉस को बढ़ावा देती है. वहीं अजवाइन पेट में गैस्ट्रिक जूस को रिलीज करने में मदद करता है. तुलसी और अजवाइन डिटॉक्स पानी जिसमें डाइजेशन, मेटाबॉलिज्‍म और डिटॉक्सिफिकेशन को बढ़ावा देने के लिए हर जरूरी पोषक तत्व शामिल हैं, आपका वजन कम कर सकते हैं. इसके लिए आप तुलसी और अजवाइन को एकसाथ मिक्‍स करके ड्रिंक बना सकते हैं.

तुलसी-अजवाइन का ड्रिंक बनाने का तरीका
-रात-भर एक चम्मच सूखे अजवाइन को एक गिलास पानी में भिगो दें.
-अगले दिन सुबह 4 से 5 तुलसी के पत्तों के साथ अजवाइन युक्त पानी को उबालें.
-पानी को एक गिलास में छान लें और इसे गर्म या ठंडा पी लें.
-बेहतरीन रिजल्‍ट पाने के लिए आपको इसे रोजाना सुबह पीना चाहिए लेकिन इसके बहुत ज्‍यादा सेवन से बचें क्‍योंकि यह हानिकारक भी हो सकता है.

अजवाइन के फायदे
-अजवाइन मेटाबॉलिज्‍म के लिए फायदेमंद होती है.
-अजवाइन गैस्ट्रिक रस को स्रावित करता है और डाइजेशन को बढ़ाता है.
-अजवाइन में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालते हैं और वजन कम करने में मदद करते हैं.
-अजवाइन में थाइमोल होता है जो कैल्शियम को आपके दिल की ब्‍लड वेसल्‍स में प्रवेश करने से रोकता है और ब्‍लड प्रेशर को कम करता है.
-अजवाइन अर्थराइटिस के इलाज में फायदेमंद होता है. यह दर्द और सूजन को कम करने में मदद करता है.
-खांसी और जुकाम जैसे श्वसन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में भी अजवाइन फायदेमंद होता है.

तुलसी के फायदे
-तुलसी शरीर के लिए प्राकृतिक डिटॉक्स की तरह काम करती है.
-यह सभी हानिकारक विषाक्त पदार्थों से शरीर को साफ करती है जो वजन घटाने में मदद करता है.
-यह डाइजेस्टिव सिस्‍टम के लिए फायदेमंद है.
-तुलसी के पत्तों को शरीर की मेटाबॉलिक रेट को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है जो अधिक कैलोरी बर्न करने में मदद करती है.
-तुलसी से श्वसन संबंधी समस्याओं का इलाज होता है.
-यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को बनाए रखती है.
-यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखती है.
-तुलसी स्ट्रेस को कम करती है.
-यह अर्थराइटिस से राहत दिलाती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top