VIRAL

Viral Video: सोने के लिए बच्चों ने बनाया ऐसा माहौल, 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा Funny Video

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर जुड़वां बच्चों का एक वीडियो जबर्दस्त वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में जुड़वां बच्चे अपना जादुई ब्लैंकेट (Kids Blanket) छूते ही सो जाते हैं.

नई दिल्ली: छोटे बच्चों को संभालना आसान नहीं होता है. जहां उनकी क्यूट हरकतें (Cute Video) दिल बहलाती हैं तो वहीं कभी-कभी उनकी बदमाशी और मूड स्विंग्स परेशानी का सबब बन जाते हैं. जब घर में एक बच्चे को संभालना मुश्किल हो जाता है तो जरा सोचिए कि जिन घरों में जुड़वां बच्चे (Twins) होते हैं, उनका क्या हाल होता होगा. सोशल मीडिया (Social Media) पर जुड़वां बच्चों का एक ऐसा ही वीडियो गजब वायरल (Viral Video) हो रहा है.

सोने के लिए बना माहौल

कुछ बच्चों को टाइम पर सुला पाना किसी टास्क से कम नहीं होता है. वे इतने शैतान होते हैं कि दिनभर भले ही शांत बैठे रहें लेकिन सोने के टाइम अचानक से एनर्जेटिक हो जाते हैं. कुछ बच्चों को सुलाने में वाकई पापड़ बेलने पड़ जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर जुड़वां बच्चों का एक बेहद मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसे देखकर आपका दिन बन जाएगा.

ब्लैंकेट छूते ही आई नींद

अमेरिका (America) के पूर्व बास्केट बॉल प्लेयर (Basketball Player) रेक्स चैपमैन (Rex Chapman) सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके वीडियो कुछ ही देर में लाखों लोगों तक पहुंच जाते हैं. हाल ही में उन्होंने जुड़वां बच्चों का एक वीडियो (Twins Video) शेयर किया था. इस वीडियो में 2 छोटे बच्चे हैं, जो रो-रोकर बेहाल होते जा रहे हैं. तभी उनकी तरफ उनके ब्लैंकेट (Kids Blanket) फेंक दिए जाते हैं और दोनों उसे छूते ही सो जाते हैं.

लाखों लोगों को पसंद आया अंदाज

सिर्फ 14 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 3 लाख 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. हर कोई जानना चाहता है कि उस ब्लैंकेट में ऐसा भी क्या जादू (Kids Blanket) था, जिससे बच्चे उसे छूते ही सो गए. सिर्फ यही नहीं, कई पेरेंट्स खुद भी अपने बच्चों को सुलाने के लिए ऐसा मैजिकल ब्लैंकेट (Magical Blanket) खरीदना चाहते हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top