SPORTS

IPL फैंस के लिए बुरी खबर, ICC के इस फैसले के बाद टूर्नामेंट के आयोजन में खतरा!

आईसीसी अगर टी20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से आयोजित करता है, तब बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ जाएगी. क्योंकि आईपीएल 2021 का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाना है ऐसे में आईसीसी को आईपीएल के शेड्यूल पर आपत्ति है.

नई दिल्ली: यूएई (UAE) में आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे हुए 31 मैचों के आयोजन के लिए मंजूरी मिल गई है. बता दें कि मई में कोरोना वायरस (Covid 19) के बढ़ते मामलों के कारण BCCI को अनिश्चितकाल के लिए टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा था. जानकारी के मुताबिक 19 सितंबर से IPL 2021 एक बार फिर शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.

हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि आईसीसी को आईपीएल (ICC) के इस शेड्यूल पर आपत्ति है. 

IPL 2021 के शेड्यूल से ICC को है आपत्ति

दरअसल आईसीसी (ICC) 18 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन का विचार कर रही है और अगर आईपीएल 2021 का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा, तो इससे टी20 वर्ल्ड कप पर असर पड़ सकता है.

इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी (ICC) के सूत्रों ने कहा , ‘टी20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से शुरू हो सकता है तो ऐसे में आईपीएल 15 अक्टूबर तक कैसे चल सकता है. आईसीसी इसकी इजाजत कभी नहीं देगी. साथ ही टी 20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीमें अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाजत क्यों देंगी? हमारा मानना है कि बीसीसीआई को आईपीएल 2021 10 अक्टूबर से आगे नहीं बढ़ाना चाहिए’.

आईपीएल 2021 पर खतरा

बता दें कि आईसीसी (ICC) अगर इसको लेकर कोई फैसला करता है तो बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ जाएगी. इतना ही नहीं अगर आईसीसी ने बीसीसीआई को 10 अक्टूबर तक आईपीएल खत्म करने के लिए भी कहा तब भी मुसीबत कम नहीं होगी. क्योंकि बीसीसीआई पहले ही कह चुकी है कि उसे टूर्नामेंट खत्म करने के लिए 25 दिन की विंडो चाहिए.

बता दें टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कहा होगा इस पर अब तक कोई फैसला नहीं आया है. हालांकि बीसीसीआई ने इसपर फैसला करने के लिए आईसीसी से कुछ समय का वक्त मांगा है. खबरें हैं कि ये टूर्नामेंट श्रीलंका में आयोजित हो सकता है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top