Madhya Pradesh

MP के सरकारी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, दूरदर्शन के माध्यम से होगी पढ़ाई

छात्रों की पढ़ाई में रुकावट न हो, इसलिए 15 जून से 30 जून तक DD एमपी पर कक्षाएं प्रसारित की जाएंगी. इस दौरान 12वीं की कक्षाएं सुबह 8 से 9 बजे तक, जबकि 10वीं की कक्षाएं 9:30 से 10:30 बजे तक प्रसारित होंगी.

भोपाल: कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के बाद मध्य प्रदेश में 2021-22 शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई है. जहां प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई थी. वहीं, सरकारी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया आज यानि कि 15 जून से शुरू हो रही है, जो 30 जून तक चलेगी. स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक कक्षा पहली 5वीं तक के छात्रों को बिठाकर प्रवेश दिया जाएगा. जबकि उससे आगे की कक्षाओं में छात्रों को पुराने तारीके से एडमिशन दिया जाएगा. इस दौरान एक कक्षा में सिर्फ 5 लोगों के रहने की अनुमति होगी. 

डीडी मध्य प्रदेश के जरिए संचालित होंगी कक्षाएं
छात्रों की पढ़ाई में रुकावट न हो, इसलिए 15 जून से 30 जून तक DD एमपी पर कक्षाएं प्रसारित की जाएंगी. इस दौरान 12वीं की कक्षाएं सुबह 8 से 9 बजे तक, जबकि 10वीं की कक्षाएं 9:30 से 10:30 बजे तक प्रसारित होगीं.

वहीं, 11वीं की कक्षाएं सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक और 9वीं की कक्षाएं 12:30 से 1:30 बजे तक प्रसारित की जाएंगी.  

कक्षाओं के संबंध में छात्रों को जानकारी Whats app Group के जरिए दिया जाएगा. इस ग्रुप में शिक्षक भी जुड़े रहेंगे. वहीं, जिन छात्रों के पास एन्ड्रॉयड फोन नहीं हैं, शिक्षकों द्वारा उन्हें फोन करके जानकारी दी जाएगी. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top