GADGETS

बेहद सस्ता हुआ Xiaomi का नया 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 120Hz डिस्प्ले और 8GB RAM

शियोमी Mi 11 सीरीज़ के 5जी मॉडल Mi 11X 5G को काफी बेहतरीन डील पर घर लाया जा सकता है. आइए जानते हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…

5G स्मार्टफोन्स को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज बढ़ता जा रहा है, और यही वजह है कि स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने 5जी मॉडल लाने पर भी फोकस कर रही हैं. बात करें शियोमी की तो कंपनी ने हाल ही में Mi 11 सीरीज़ का 5जी मॉडल Mi 11X 5G पेश किया था. खास बात ये है कि कंपनी इस फोन पर बेहतरीन डील भी दे रही है. कंपनी ने इस फोन को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है, लेकिन फोन को सिर्फ 27,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. Mi.com से मिली जानकारी के मुताबिक फोन को HDFC क्रेडिट कार्ड और EasyEMI के तहत 2,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है.

इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है, जिसके साथ 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन मिलता है. इसका डिस्प्ले स्क्रैच रेसिस्टेंट है जो कि कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में HDR10+ का सपोर्ट है.

Mi 11X 5G को सस्ते में Mi.Com से खरीदा जा सकता है.

Mi 11X 5G को सस्ते में Mi.Com से खरीदा जा सकता है.

Mi 11X क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ आता है, और इस फोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो कि कंपनी के खुद की MIUI 12 से लैस है. शियोमी Mi 11X को दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB RAM+128GB और 8GB RAM+256GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है.

फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा
ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जो कि कंपनी के खुद की MIUI 12 से लैस है. कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. Mi 11X में प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का कैमरा है.

वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो है. सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 4,250mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top