MUST KNOW

पोस्ट ऑफिस: PPF, SSY, NSC समेत ये 8 स्कीम में आपके पैसे होंगे सीधे डबल, जानें इंटरेस्ट रेट समेत अन्य डिटेल

post office investment

Post Office Schemes: केन्द्र सरकार ने सभी छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) के ब्याज दर में कोई भी बदलाव नहीं किया है. ऐसे में आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में पैसे पैसे डबल कर सकते हैं.

नई दिल्ली. अगर आपको सुरक्षित निवेश (Top Investment Plan) की तलाश में हैं, जहां निवेश पर किसी प्रकार का कोई जोख़िम न हो तो आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स (Post Office Schemes) में पैसे लगा सकते हैं. ​पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में आपको बेहतर रिटर्न (Best Return) भी मिलता है. इसमें कम लागत के साथ निवेश करने पर मोटी कमाई (earn money) हो जाती है. बता दें कि जैसा की ज्ञात हो सितंबर की तिमाही के लिए केन्द्र सरकार ने सभी छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) के ब्याज दर में कोई भी बदलाव नहीं किया है. ऐसे में आप पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में पैसे इंवेस्ट करके कम समय में पैसे डबल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)
यह योजना बेटियों के लिए चलाई जाती है. इसमें सबसे अधिक 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. यहां 9 साल में आपके पैसे डबल होते हैं.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)
SCSS योजना में आपको 7.4 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है. जहां 9.73 साल में पैसे डबल होंगे.

Read More ; Cheapest 7 Seater Cars: ये हैं सबसे सस्ती 7 सीटर कारें, जानें कीमत और फीचर्स

पीपीएफ योजना (PPF)
Post Office की पीपीएफ योजना में ब्याज दर 7.1 प्रतिशत का है. इस योजना के तहत 10 साल में आपके पैसे डबल हो जाएंगे.

मंथली इनकम स्कीम (MIS)
MIS में निवेश करने पर 6.6 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. इस योजना के तहत 10 साल में पैसे डबल होंगे.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
NSC 6.8 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है. यह 5 वर्षीय बचत योजना है. इसमें 10 साल में आपके पैसे डबल होंगे.

टाइम डिपॉजिट योजना (TD)
1 से 3 साल तक की टाइम डिपाजिट योजना में निवेश करने से 5.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. इस योजना में 13 साल में डबल हो पाएंगे. अगर आप 5 साल के टाइम डिपॉजिट में निवेश करते हैं तो 6.7 प्रतिशत का ब्याज दर है.

रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (RD)
आरडी में 5.8 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. यहां 12 साल में आपके पैसे डबल होंगे.

सेविंग बैंक अकाउंट
डाक विभाग के सेविंग अकाउंट में 4 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है. यहां पैसे निवेश करने से 18 साल में पैसे डबल होंगे.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top