Chhattisgarh

Corona Vaccination: छत्तीसगढ़ में अब तक 1.08 करोड़ टीके लगाए गए, 18.82 लाख लोगों को लगे दोनों टीके

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Corona Vaccination: कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (13 जुलाई तक) 1,07,86,826 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश में 89 लाख से अधिक लोगों ने पहला व 18 लाख से अधिक को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में तीन लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 16 हजार से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 49,87,557 व 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 32,91,958 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।

वहीं 2,41,700 स्वास्थ्य कर्मियों, 2,16,377 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 13,36,444 व 18 से 44 आयु वर्ग के 87,640 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 91 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 85 फीसद नागरिकों और 18 से 44 आयु वर्ग के 25 फीसद युवाओं ने कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा लिया है।

71 फीसद स्वास्थ्य कर्मियों, 74 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक के 23 फीसद लोगों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं। इधर राज्य में कोरोना के 252 मामले सामने आए हैं। चार की मौत हुई है वहीं 4028 लोगों का इलाज चल रहा है।

इन जिलों में लगे इतने टीके

कोरोना सक्रंमण से बचाव के लिए बालोद जिले में अब तक तीन लाख 76 हजार 506, बलौदाबाजार-भाटापारा में तीन लाख 79 हजार 395, बलरामपुर-रामानुजगंज में दो लाख 27 हजार 961, बस्तर में तीन लाख 37 हजार 069, बेमेतरा में एक लाख 93 हजार 516, बीजापुर में एक लाख पांच हजार 057, बिलासपुर में छह लाख 66 हजार 925, दंतेवाड़ा में एक लाख 41 हजार 158, धमतरी में तीन लाख 60 हजार 762, दुर्ग में सात लाख 77 हजार 915, गरियाबंद में एक लाख 84 हजार 868, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एक लाख 42 हजार 817, जांजगीर-चांपा में चार लाख 96 हजार 468 और जशपुर में तीन लाख सात हजार 699 टीके लगाए जा चुके हैं।

कबीरधाम जिले में कोरोनारोधी टीके की पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर दो लाख 85 हजार 706, कांकेर में दो लाख 93 हजार 600, कोंडागांव में एक लाख 91 हजार 684, कोरबा में चार लाख 94 हजार 930, कोरिया में दो लाख 19 हजार 134, महासमुंद में पांच लाख 39 हजार 214, मुंगेली में दो लाख 14 हजार 983, नारायणपुर में 44 हजार 443, रायगढ़ में दस लाख 88 हजार 720, रायपुर में 11 लाख 80 हजार 344, राजनांदगांव में सात लाख 19 हजार 884, सुकमा में एक लाख 40 हजार 804, सूरजपुर में दो लाख 67 हजार 381 तथा सरगुजा में चार लाख सात हजार 883 टीके अब तक लगाए गए हैं।

सावधानी अब भी जरूरी

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका अभी भी जताई जा रही है। मगर, हम सब मिलकर इस लहर को रोक सकते हैं। सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं और कोरोना को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों जैसे दो गज की दूरी के नियम के पालन के साथ ही, मास्क पहनें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

कोरोना मीटर

नए – 252

सक्रिय – 4028

स्वस्थ – 981303

कुल – 998817

मौत – 13486

Posted By: Shashank.bajpai

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top