GADGETS

3000 से भी कम में 4G नोकिया फोन! भारत आया Nokia 1100 4G हैंडसेट, इसमें है रिमूवेबल बैटरी

नई दिल्ली Nokia के एक नए फीचर फोन ने शुक्रवार को भारत में एंट्री कर ली। HMD Global के इस नए फीचर फोन का नाम है Nokia 110 4G और इसे ग्लोबली जून में लॉन्च किया गया था। नया नोकिया फोन कॉम्पैक्ट और स्लीक है। जैसा कि नाम से जाहिर है कि नोकिया का यह फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें एचडी वॉइस कॉलिंग, वायर्ड-वायलेस एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें नए नोकिया फोन के बारे में सबकुछ।

Nokia 110 4G: भारत में कीमत और बिक्री

नोकिया 110 4G को भारत में 2,799 रुपये में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट यलो, एक्वा और ब्लैक कलर में आता है। फोन की बिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी। हैंडसेट को Nokia.com और Aamzon.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Read More:-Airtel Price Hike: एयरटेल के कस्टमर्स को झटका, पोस्टपैड प्लान की कीमत में हुआ इतना इजाफा

Nokia 110 4G: स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नोकिया 110 4G में 1.8 इंच QVGA (120×160 पिक्सल) कलर डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 128MB रैम और 48MB इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा 0.8 मेगापिक्सल VGA कैमरा भी है। फोन Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

नोकिया 110 4G फीचर फोन को पावर देने के लिए 1020mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 13 दिन तक स्टैंडबाय टाइम, 16 घंटे तक म्यूज़िक प्लेबैंक और 5 घंटे तक 4G टॉक टाइम ऑफर कर सकती है। यह फोन वायर्ड और वायरलेस एफरेडियो सपॉर्ट के साथ आता है। नोकिया के इस हैंडसेट में विडियो प्लेयर, एमपी3 प्लेयर और 3-इन-1 स्पीकर्स हैं। इसके अलावा क्लासिक स्नेक गेम भी मिलता है।

Read More:-बिना पैसे दिए चलाना है Netflix, इस जुगाड़ से साल भर तक देखें Free, करना होगा बस यह काम

नोकिया 110 4G एक नए यूआई के साथ आता है जिसमें नेविगेशन को आसान करने के लिए बड़ा मेन्यू है। इसके साथ ही एक रीडआउट फीचर है जिससे फोन का टेक्स्ट स्पीच में बदल जाता है। फोन में एक टॉर्च, माइक्रो यूएसबी पोर्ट भी दिए गए हैं। नोकिया 110 4G फीचर फोन ड्यूल-सिम सपॉर्ट करता है और इसका वजन 84.5 ग्राम है। हैंडसेट का डाइमेंशन 121x50x14.5 मिलीमीटर है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top