MUST KNOW

इंडियन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Sharechat ने निवेशकों से जुटाए 145 मिलियन डॉलर, वैल्युएशन 3 अरब डॉलर पहुंचा

Sharechat

पिछले साल भारत द्वारा टिकटॉक जैसे चीनी सोशल मीडिया ऐप पर बैन लगाने के बाद Sharechat को काफी फायदा हुआ और अप्रैल 2021 में, इसने टाइगर, स्नैपचैट और ट्विटर के नेतृत्व में $ 500 मिलियन जुटाए हैं.

रीजनल लैंग्वेज के भारतीय सोशल नेटवर्क शेयरचैट ने 27 जुलाई को कहा कि उसकी पैरेंट कंपनी ने टेमासेक के नेतृत्व में 145 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि पूंजी की नई किश्त के बाद शेयरचैट का मूल्य 2.88 बिलियन डॉलर होगा. इससे पहले अप्रैल में इसकी कीमत 2.1 बिलियन डॉलर के करीब थी.

अप्रैल में, बेंगलुरु स्थित फर्म ने टाइगर ग्लोबल के नेतृत्व में 502 मिलियन डॉलर जुटाए थे, जिससे यह बहुत प्रतिष्ठित यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश कर गया. मोहल्ला टेक, जो शेयरचैट और शॉर्ट वीडियो ऐप Moj चलाती है, ने कोरेन एसेट मैनेजर मिरे और मूर स्ट्रेटेजिक वेंचर्स से भी पैसा जुटाया है. सभी ने बताया, कुल फंडिंग राउंड 647 मिलियन डॉलर है. स्नैप इंक और ट्विटर इसके मौजूदा निवेशकों में से हैं.

शेयरचैट ने कहा कि इस साल कंपनी द्वारा जुटाई गई कुल पूंजी से फर्म को एआई या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीड में बेस्ट डेवलपमेंट, क्रिएटर बेसआधार को आकर्षित करने और प्रोत्साहित करने और अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा को मजबूत करने की स्ट्रेटजी को दोगुना करने में मदद मिलेगी. इसने कहा कि उसने हाल के महीने में AI / ML डोमेन में एक्सपर्टीज वाले सीनियर ऑफीसर्स को काम पर रखा है.

टिकटॉक बैन से हुआ शेयरचैट और Moj को फायदा 

शेयरचैट ने अकेले पिछली तिमाही में लगभग $650 मिलियन जुटाए हैं, पिछले साल भारत द्वारा टिकटॉक जैसे चीनी सोशल मीडिया ऐप पर बैन लगाने के बाद इस प्लेटफॉर्म को काफी फायदा हुआ और अप्रैल में, इसने टाइगर, स्नैपचैट और ट्विटर के नेतृत्व में $ 500 मिलियन जुटाए. इस पैसे का उपयोग सीनियर टेक्नोलॉजी टैलेंट को हायर करने, बेस्ट इन क्लास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फ़ीड बनाने और क्रिएटर बेस को आकर्षित करने, प्रोत्साहित करने और प्लेटफॉर्म की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए किया जाएगा.

शेयरचैट और मोज के को-फाउंडर और सीईओ अंकुश सचदेवा ने कहा, “पिछले 12 महीनों में हम Moj और ShareChat के साथ 160 मिलियन के मंथली एक्टिव यूजर बेस और 50+ मिलियन स्ट्रांग क्रिएटर कम्यूनिटी और एक साल में भारत का नंबर वन शॉर्ट वीडियो ऐप हासिल करने में सक्षम हैं, इस पर हमें बेहद गर्व है…”

बता दें 2015 में आईआईटी कानपुर के तीन पूर्व छात्रों- सचदेवा, फरीद अहसान और भानु सिंह द्वारा लॉन्च किया गया, शेयरचैट भारत में रीजनल लैंग्वेज कंटेंट और सोशल मीडिया स्पेस में शुरुआती खिलाड़ियों में से एक था पिछले साल दर्जनों खिलाड़ी इससे मुकाबला करने को तैयार थे. नए स्टार्ट-अप्स में एमएक्स प्लेयर के टकाटक, चिंगारी, मिट्रोन टीवी और डेलीहंट जोश शामिल हैं- जो सभी मोज के साथ लॉन्च हुए.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top