STOCK MARKET

Stocks in News: ये हैं आज के खबरों वाले शेयर, इनसे न चूके नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

फोकस में HUDCO

सरकार OFS के जरिए HUDCO के 11 करोड़ शेयर बेचेगी। इसका फ्लोर प्राइस  45 रुपये प्रति शेयर होगा।

ALEMBIC PHARMA

FY22 के लिए EPS गाइडेंस वापस लिया है। US मार्केट में दबाव के कारण गाइडेंस वापस लिया है। FY22 के लिए 50 के EPS का गाइडेंस दिया था।

L&T पर फोकस

कंपनी का नेट प्रॉफिट 287 फीसदी बढ़कर 1174 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल लॉकडाउन की वजह से जून तिमाही में कारोबार लगभग ठप था, इसलिए कंपनी को इसबार लो बेस इफेक्ट का फायदा हुआ। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सिर्फ 303 करोड़ रुपए था।

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी का प्रॉफिट मार्च तिमाही के मुकाबले 64 फीसदी गिरकर 3298 करोड़ रुपए रहा। जून तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड आमदनी 38 फीसदी बढ़कर 29,335 करोड़ रुपए रही। जून तिमाही में कंपनी को इंटरनेशनल बिजनेस से 11,186 करोड़ रुपए की आमदनी हुई है।

SBI Life पर फोकस

वित्त वर्ष 2021-22 के पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं जिसके मुताबिक इस अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 42.9 फीसदी की गिरावट के साथ 223.16 करोड़ रुपये पर  रहा है ।

कोविड-19 के कारण बढ़ते क्लेम और उसको ध्यान मे रखते हुए बनाए गए एडिशनल रिजर्व का असर कंपनी के मुनाफे पर देखने को मिला है। कंपनी ने कहा है कि कोविड-19 के क्लेम को देखते हुए उसने जून 2030 तक 444.72 करोड़ रुपये का अतरिक्त रिजर्व बनाया है।


BIOCON BIOLOGICS

कोरोना के लिए एंटीबॉडी ट्रीटमेंट के लिए Adagio से करार किया है।

फोकस में EQUITAS SFB

Equitas Holdings के शेयरहोल्डर्स को शेयर जारी करेगी। Equitas Holdings के 100 शेयर पर 226 शेयर जारी होंगे।

फोकस में VOLTAS

दिल्ली में Tata Power के ग्राहकों को AC पर डिस्काउंट देगी।  कंपनी 40% डिस्काउंट का ऑफर देगी।

Tata Motors पर फोकस

जून तिमाही में कंपनी का घाटा कम होकर 4,450.92 करोड़ रुपये पर आ गया है जो कि वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में  8,437.99 करोड़ रुपये पर रहा था।

इस अवधि में कंपनी के घाटे का आंकड़ा अनुमान से कहीं ज्यादा रहा है। CNBC-TV18 के पोल में अनुमान किया गया था कि पहली तिमाही में कंपनी का घाटा 1,379  करोड़ रुपये पर रह सकता है.

इस अवधि में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर करीब दोगुनी बढ़ोतरी के साथ 66,406.45 करोड़ रुपये पर आ गई है जो कि वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 31,983.06  करोड़ रुपये पर रही थी। CNBC-TV18 के पोल में अनुमान किया गया था कि इस अवधि में कंपनी की आय  65,451 करोड़ रुपये पर रह सकती है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top