SPORTS

Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी टीम की क्वार्टर फाइनल में एंट्री, ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से हराया

टोक्यो: अंतिम क्वार्टर में किए गए दो शानदार गोल की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को खेले गए अपने चौथे ग्रुप मैच में मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से हरा दिया. भारत की यह चार मैचों में तीसरी जीत है. अब उसके खाते में 9 अंक हो गए हैं और वह अपने ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया (12) के बाद मजबूती से दूसरे क्रम पर विराजमान है. भारतीय टीम का अगले दौर में जाना तय हो गया है.

भारतीय हॉकी टीम की बड़ी कामयाबी

भारत के लिए वरुण कुमार ने 43वें, विवेक सागर प्रसाद ने 58वें और हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में गोल किए. अर्जेंटीना के लिए एकमात्र गोल 48वेंमिनट में स्कुथ कासेला ने किया. शुरुआत के दो क्वार्टर गोलरहित जाने के बाद भारत ने तीसरे क्वार्टर के अंत में गोल कर 1-0 की लीड ली थी. भारत के लिए यह गोल वरुण कुमार ने पेनाल्टी कॉर्नर पर किया था. अब भारत के सामने इस गोल को बचाए रखने की जिम्मेदारी थी. दूसरी ओर, मौजूदा चैम्पियन ने अपने हमले तेज कर दिए. इसी क्रम में 47वें मिनट में उसे पेनाल्टी कार्नर मिला, जिसे 48 मिनट में गोल में बदलकर स्कुथ कासेला ने स्कोर 1-1 कर दिया.

अर्जेंटीना को 3-1 से हराया

अब मामला फिर वही हो गया था जो तीसरे क्वार्टर के मध्य तक था. अब दोनों टीमें आगे निकलने के लिए होड़ लगा रहीं. इस होड़ में भारत को सफलता मिली. उसने 58वें मिनट में गोल कर 2-1 की लीड ले ली. भारत के लिए यह गोल विवेक सागर ने किया. यह एक मैदानी गोल था. इस गोल से उत्साहित भारत ने फिर हमला किया और 59वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया. इस पर गोल कर हरमनप्रीत सिंह ने भारत की यादगार जीत पक्की कर दी. इस तरह भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से हराया. अब भारत को अपने अंतिम ग्रुप मैच में मेजबान जापान से भिड़ना है. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top