Madhya Pradesh

MP News: श्योपुर में कभी भी आ सकती है आफत, डैम में दरारें, ग्वालियर-शिवपुरी से संपर्क कटा

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की हालत खराब है. इस जिले पर खतरा मंडरा रहा है. आवदा डैम में दरारें आ चुकी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. प्रशासनिक अधिकारी देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की हालत खराब है. इस जिले पर खतरा मंडरा रहा है. आवदा डैम में दरारें आ चुकी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. प्रशासनिक अधिकारी देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं.

सीएम-कलेक्टर को लिखा पत्र

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत डैम में आई दरारों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कलेक्टर के नाम पत्र लिख चुके हैं. उन्होंने पत्र में दरारों को दुरुस्त कराने की मांग की है. इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने कुछ नहीं किया. बता दें, जिले का विशालकाय आवदा डैम स्टेट के समय में बनाया गया था. इस डैम से आवदा से लेकर बड़ौदा इलाके के खेतों की सिंचाई होती है. इसके देखरेख और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग की है. लेकिन, विभाग के अधिकारी डैम में आई कई दरारों को देखने के बाद भी मरम्मत नहीं करा रहे.

कहीं आफत न आ जाए

गौरतलब है कि इन दरारों से पानी का रिसाव होने लगा है. दूसरी ओर, भारी बारिश की वजह से डैम ओवरफ्लो भी है. लोगों को आशंका है कि कहीं डैम में आई दरारों की वजह से दीवार न टूट जाए. अगर ऐसा हुआ तो आफत आ जाएगी. इसे लेकर समाजसेवी नीरज जाट का कहना है कि आवदा डैम की दीवारों में दरारें आ गई हैं. इससे कभी भी कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है. अधिकारियों को इसे गंभीरता से लकर दरारों की मरम्मत करानी चाहिए ताकि, डैम को किसी भी तरह का नुकसान न हो. इस मामले को लेकर न्यूज 18 ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से भी बात करने की कोशिश की लेकिन, उनसे बात नहीं हो सकी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top