TRAVEL

IRCTC का शानदार ऑफर, जयपुर समेत घूमें ये 6 जगह, रहने और खाने की फ्री में मिलेगी सुविधा

travel

IRCTC Tourism offers: IRCTC आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में आपको भारत दर्शन कराए जाएंगे और आपको इसके लिए सिर्फ 11,340 रुपये खर्च करने होंगे.

नई दिल्ली: अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे (Indian Railways) आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है. IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको भारत दर्शन कराएं जाएंगे. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) 29 अगस्त से ‘भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ (Bharat Darshan Special Tourist Train) का संचालन करेगा. खास बात यह है कि इस पैकेज में आपको कई जगह घुमाया जाएगा और आपको सिर्फ 11,340 रुपये खर्च करने होंगे. भारत दर्शन ट्रेन ज्योतिर्लिंग के साथ ही द्वारिका और स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन भी कराएगी.

आपको बता दे यह ट्रेन हैदराबाद-अहमदाबाद-निष्कलंक महादेव शिव मंदिर-अमृतसर-जयपुर और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी जगहों को कवर करेगा. यह यात्रा 29 अगस्त से शुरू होकर 10 सितंबर तक चलेगी.

कैसे करा सकते हैं बुकिंग-
आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ के जरिए आप बुकिंग करा सकते हैं. आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र (IRCTC Tourist Facilitation Centre), क्षेत्रीय कार्यालयों से बुकिंग करा सकते हैं.

कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी-
>> ट्रेन की यात्रा स्लीपर क्लास में होगी.
>> यात्रियों को रात में रहने की व्यवस्था मिलेगी.
>> इसके अलावा धर्मशाला में फ्रेश अप/ मल्टी शेयरिंग आधार की सुविधा होगी.
>> सुबह में चाय या कॉफी, नाश्ता, लंच और डिनर के अलावा रोजाना 1 लीटर पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.
>> नॉन एसी रोड ट्रांसपोर्ट की सुविधा SIC बेसिस पर मिलेगी.
>> ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट और ट्रेन में सिक्योरिटी की सुविधा होगी.
>> इसके साथ, यात्रियों का ट्रेवल इंश्योरेंस भी होगा.
>> सेनिटाइजेशन किट भी मिलेगी

बोर्डिंग प्वाइंट्स (Boarding Points)
आपको बता दें यात्री मदुरै, डिंडीगुल, करूर, इरोड, सेलम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, नेल्लोर, विजयवाड़ा से यात्रा शुरू कर सकते हैं.

डी-बोर्डिंग प्वाइंट्स (De-boarding Points)
इसके अलावा डी-बोर्डिंग विजयवाड़ा, नेल्लोर, पेरम्बूर, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सेलम, इरोड, करूर, डिंडीगुल, मदुरै में हैं.

इन सुविधाओं के लिए अलग से करना होगा खर्च
आपको बता दें अगर आप पर्सनल केयर, लॉन्ड्री और मेडिकल की सुविधा के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे. इसके अलावा कहीं भी घूमने के लिए एंट्री फीस के लिए आपको अपने पास से पैसे खर्च करने होंगे. बोटिंग के चार्ज भी अलग से लगेंगे. टूर गाइड के लिए भी आपको अपना पैसा खर्च करना होगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top