MUST KNOW

Bank Holidays: कल से लगातार 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, बाहर जाने से पहले चेक करें कहां-कहां नहीं होंगे कामकाज?

Bank Holidays: अगर आने वाले दिनों में आपको बैंक संबंधित कोई काम है तो आप आज ही निपटा लें वरना आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

नई दिल्ली. अगर आने वाले दिनों में आपको बैंक संबंधित कोई काम (Bank Related Work) है तो आप आज ही निपटा लें वरना आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. इस महीने जुलाई में कुल 15 दिन बैंक बंद (Bank holiday list in July 2021) रहेंगे. इसमें आने वाले सप्ताह में सबसे अधिक बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays) पड़ रही है. कल यानी शनिवार से अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बैंक से जाने से पहले आपके लिए यह जरूरी है कि आप इन छुट्टियों के बारे में डिटेल में जान लें…

10-11 जुलाई है सप्ताहिक अवकाश
बता दें कि दूसरे शनिवार के चलते कल यानी 10 जुलाई को बैंकों में अवकाश है और रविवार के कारण 11 और 18 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा सोमवार से लेकर अगले शनिवार तक कुल 9 दिन त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इस बीच 15 जुलाई को कोई हाॅलिडे नहीं है. बता दें कि RBI के मुताबिक, ये बैंक हाॅलिडे (upcoming bank holidays list)अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय होती है, इसलिए जिन राज्यों में छुट्टियां तय की गई है सिर्फ उन्हीं राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे.

Read more:मिनटों में बन जाएगा आपका Passport, बस घर बैठे करना होगा ये काम

देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
1.) 10 जुलाई 2021 – दूसरा शनिवार
2.) 11 जुलाई 2021 – रविवार
3.) 12 जुलाई 2021 – सोमवार – कांग (राजस्थान), रथ यात्रा (भुवनेश्वर, इम्फाल,)
4.) 13 जुलाई 2021 – मंगलवार – भानु जयंती (शहीद दिवस- जम्मू और कश्मीर, भानु जयंती– सिक्किम)
5.) 14 जुलाई 2021 – द्रुकपा त्शेची (गंगटोक)
6.) 16 जुलाई 2021- गुरुवार – हरेला पूजा (देहरादून)
7.) 17 जुलाई 2021 – खारची पूजा (अगरतला, शिलांग)
8.) 18 जुलाई 2021 – रविवार
9.) 19 जुलाई 2021 – गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (Guru Rimpoche’s Thungkar Tshechu) (गंगटोक)
10.) 20 जुलाई 2021 – मंगलवार – ईद अल अधा (देशभर में)
11.) 21 जुलाई 2021 – बुधवार – बकरीद (पूरे देश में)

Read more:Bank ATM: बैंक के एटीएम से निकला है फटा नोट, तो कत्तई न हों परेशान, जानिए- क्या है बदलने का तरीका?

देखें RBI की ऑफिशियल साइट
आरबीआई की ओर से बैंकिग हॉलिडे (Bank holidays list) की लिस्ट जारी की जाती है. इसमें राज्यों के हिसाब से बैंकी की छुट्टियां दी होती हैं. बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के लिए आप रिजर्व बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर भी विजिट कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top